बहराइच: रोडवेज बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, छह यात्री घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। गोंडा-बहराइच मार्ग पर रविवार सुबह रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार छह यात्री घायल हो गए। उनका इलाज सीएचसी में चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

गोंडा बहराइच मार्ग पर पायगपुर थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग विभाग कार्यालय के निकट रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई। रविवार सुबह आठ बजे हुए हादसे में गोंडा से बहराइच जा रही अयोध्या डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी  43 टी 7626 और बहराइच से गोंडा जा रहे आलू लदी ट्रक में टक्कर हुई। 

थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि हादसे में बस में सवार पयागपुर थाना क्षेत्र के पिपरा पदारथ गांव निवासी दिलीप श्रीवास्तव, देव मोहन आर्य निवासी सोहरियावां, श्लोक और उदय भान समेत छह लोग घायल हुए हैं। 

सभी को हल्की फुल्की चोट लगी है। सीएचसी में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।

यह भी पढ़ें;-लखनऊ: बदमाशों ने चाकू से हमला कर युवक से लूटे नगदी और गहने

संबंधित समाचार