बरेली: मंदिर में चोरी कर पुजारी पर हमला करने वाले गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। बारादरी क्षेत्र में हकीम चोखेलाल मंदिर के पुजारी पर हमला कर चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 4500 रुपये और चाकू बरामद हुआ है। जगतपुर चौकी इंचार्ज बलवीर सिंह ने बताया कि 30 नवंबर को मंदिर में चोरी की घटना हुई थी।
आरोपियों ने पुजारी गिरीश बाबू पर छुरा से हमला किया था। पकड़ गए आरोपी कटकुईया पुराना शहर का आरिश, युसुफ और सैलानी का रहने वाला सानू है। आरिश और सानू के खिलाफ तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: लब रहे खामोश...हौसले से भरी जीत की उड़ान
