बरेली: लब रहे खामोश...हौसले से भरी जीत की उड़ान
बरेली, अमृत विचार। वे बोल तो नहीं सकते हैं, लेकिन इस अपंगता काे अभिशाप भी नहीं मानते, जो मिला है, उसी में अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। यह बात राजकीय संकेत विद्यालय के बच्चों की हो रही है। बचपन से ही उनमें बोलने और सुनने की क्षमता नहीं है, लेकिन हौसला चट्टान जैसा मजबूत है।
रविवार को विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह और स्कूल की ओर से परिसर में मूकबधिर बच्चों के बीच छह अलग-अलग प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
गोला फेंक में कक्षा आठ के गुड्डू प्रथम, कक्षा सात के अमन कुमार द्वितीय और कक्षा आठ के अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ में कक्षा चार के अभिषेक प्रथम, कक्षा तीन के रजत द्वितीय, कक्षा दो के मो. शान तृतीय , चार सौ मीटर दौड़ में कक्षा छह के अभिषेक प्रथम, कक्षा आठ के मो. अजीम द्वितीय, कक्षा आठ के करन तृतीय, चित्रकला में कक्षा एक की खदीजा प्रथम, कक्षा आठ के मो. अजीम द्वितीय, कक्षा छह के अंकित कश्यप तृतीय स्थान पर आए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुप्रिया, हर्षिता, अंशिका, मान्या, करन, चेतन, गुड्डू, आयुष, अनुराग, अर्श, गुलाब आदि ने प्रतिभाग किया है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग प्रतियोगिताओं में मूकबधिर बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को निखारा है।
ये भी पढे़ं- बरेली: 72 वर्ष की उम्र...रोजी रोटी के लिए हर दिन 25 किमी पैदल सफर
