बहराइच: अज्ञात कारणों से मोबाइल की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के घंटाघर के निकट स्थित थोक मोबाइल की दुकान में देर रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें मोबाइल दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई। अग्निकांड में लाखों का नुकसान हुआ है।

कोतवाली नगर के घंटाघर के निकट पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय के निकट एक मोबाइल की दुकान संचालित है। चांदपुरा मार्ग पर एसबी थोक और फुटकर मोबाइल के विक्रेता हैं। रविवार देर रात को मोबाइल की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।

आसपास के लोगों ने सोमवार सुबह चार बजे दमकल विभाग को सूचना दी। प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी गेंदालाल, लाखन सिंह, सरफराज चालक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। 

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगने की संभावना जताई जा रही है। दुकान मालिक के मुताबिक तीन से चार लाख के बीच नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: चार राज्यों के चुनाव परिणाम में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत पर मायावती ने उठाए!, कहा- गले नहीं उतर रहे रिजल्ट

संबंधित समाचार