बरेली: बिशप मंडल कॉलेज के ग्राउंड में सज गया तिब्बत बाजार, कई राज्यों के व्यापारियों ने लगाई अपनी दुकान
बरेली, अमृत विचार। ठंड बढ़ने के साथ ही शहर के बिशप मंडल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में गर्म कपड़ों का तिब्बत बाजार सज गया है। जिसमें देश के कई अलग-अलग राज्यों से व्यापारी आए हुए हैं।
जिन्होंने यहां बच्चों से लेकर महिलाएं और पुरुष सभी के लिए बड़े ही सुंदर-सुंदर नए डिजाइनर सर्दी के कपड़ों से इस बाजार को सजाया है। यहां मफलर से लेकर सर्दी से बचाव करने वाली शॉल, जैकेट, वूलन स्वेटर और टॉप, बच्चों के कपड़े, कुर्ती, हुडी और मोजे आदि की खूब बिक्री हो रही है।
.jpeg)
इस बार पुरुषों के लिए तिब्बत बाजार में स्वेटर के डिजाइन में जैकेट जैसे वस्तों में गर्माहट मौजूद है। जिसकी इस बार बाजार में बहुत मांग है। युवतियों को भी लुभा रहें वूलन क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्वेटर तो वहीं बाजार में नन्हें-मुन्नों बच्चों के गर्म कपड़े भी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं।
दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ ही ठंड की शुरुआत हो चुकी है। बरेली के कई गर्म कपड़ों के बाजारों के साथ अब शहर में तिब्बत के गर्म कपड़ों का बाजार सज गया है। जिसमें करीब 20-25 दुकानें सजीं है। इन दुकानों पर रंग-बिरंगे तमाम तरह के ऊनी स्वेटर के साथ जैकेट, महिलाओं के लिए शॉल, गरम मोजों के साथ महिलाओं के लॉन्ग स्वेटर सहित काफी आकर्षक ऊनी कपड़े उपलब्ध हैं।

आपको बताते चलें कि शहर में गर्म कपड़ों का तिब्बत बाजार पहले नगर निगम कार्यालय के बाहर लगता था। लेकिन इस बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान में सजाया गया है। इस बीच अगर दुकानदारों की मानें तो इस बार सर्दी का सीजन देर से आने की वजह से बाजार पर काफी फर्क पड़ा है। साथ ही स्थान बदलने से सालों से अच्छा चल रहा तिब्बत बाजार का कारोबार इस बार काफी फीका पड़ सकता है।
जानिए क्या है दाम
जैकेट 1200 से 3500 रुपये प्रति नग
हॉफ जैकेट 1000 से 1800 रुपये प्रति नग
पुरुष स्वेटर 500 से 1500 रुपये प्रति नग
महिला जैकेट 1000 से 2200 रुपये प्रति नग
कुर्ती 500 से 1600 रुपये प्रति नग
शॉल 450 से 1200 रुपये प्रति नग
महिला स्वेटर 400 से 1700 रुपये प्रति नग
बेबी सॉफ्ट जैकेट800 से 1200 रुपये प्रति नग
तिब्बत बाजार के दुकानदारों ने क्या कहा ?
मैं 35 सालों से बरेली में लगने वाली तिब्बत बाजार में अपनी दुकान लगा रहा हूं। मैं हर साल सर्दी आते ही हिमांचल से यहां दुकान लगाने आता हूं। अगर कपड़ों की बात करें तो हर साल कपड़ों में हम नए-नए डिजाइन ही यहां लाते हैं। इस बार भी जैकेट और शर्ट सभी कपड़ों में नए डिजाइन आए हैं।
इस बार शर्ट और स्वेटर सभी में जैकेट जैसे ही फर लगे हुए हैं। जिससे शर्ट और स्वेटर में जैकेट जैसी गर्माहट मिलेगी। पहले स्वेटर ऊन में आया करता था। अब वहीं स्वेटर फेदर में आना शुरू कर दिया है जिसकी मांग इस बार खूब हो रही हैं। -तेनजिन, तिब्बती दुकानदार
मैं यहां 30 से अधिक सालों से अपनी दुकान लगा रहा हूं। इस बार हम बाजार में स्पेशल ब्लेजर लेकर आए हैं। जिसकी अब क्वालिटी अपग्रेड हो गई है। अगर बात दाम की करें तो क्वालिटी के हिसाब से ही यहां दाम हैं। स्वेटर 900 से 1200 रुपये तक के मौजूद हैं। इस बार हमारे पास स्पेशल क्रॉप टॉप हैं, जिसे युवतियां काफी पसंद कर रही हैं।- गेलिक
ये भी पढे़ं- बरेली: रोजगार मेले में 171 बेरोजगार युवाओं को मिली नौकरी
