मुरादाबाद: हाईवे स्थित होटल में रिसेप्शन पार्टी में जमकर मारपीट, नौ गिरफ्तार
दबंगई: होटल स्वामी ने सीओ से लगाई मदद की गुहार, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद-रामपुर हाईवे पर स्थित होटल एचवीक्लाईड में रविवार रात रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने आए लोगों की होटल कर्मियों से जमकर मारपीट हुई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। होटल स्वामी की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर हुड़दंगी मौके से भाग निकले। पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामला कटघर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि होटल में रिसेप्शन पार्टी चल रही थी। इसी बीच होटल में वर और कन्या पक्ष के लोग का भोजन शुरू हो गया था। किसी व्यक्ति ने भाेजन की गुणवत्ता काे लेकर कहासुनी हो गई। धीरे-धीरे गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। होटल कर्मियों की एकजुटता देखकर बराती-जनाती भी एकजुट हो गए और इन लोगाें ने होटल कर्मियों को जमकर धुना। स्थिति गंभीर होते देख होटल के मालिक विलाल ने सीओ कटघर डॉ. गणेश कुमार गुप्ता को रात में ही फोन कर घटना के बारे में बताया और मदद मांगी।
होटल के मैनेजर सुनील दीक्षित ने बताया कि वर पक्ष के कामरान थे। यह जामा मस्जिद के पास के रहने वाले हैं। प्रबंधक ने यह भी बताया कि विवाद वर-कन्या पक्ष के लोगों से नहीं हुआ था। कन्या पक्ष के लोगों ने कैटरिंग (खाना बनाने वाले) और होटल स्टॉफ के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई। उधर, सीओ के निर्देश पर काशीपुर तिराहा चौकी पुलिस व दरोगा हरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। इन लोगों ने मारपीट करने के आरोप में शाकिब पुत्र मुसलिम व मोहम्मद फैसल पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी असालतपुरा थाना गलशहीद, ऋषभ पुत्र राजीव निवासी काली मंदिर के सामने कांशीराम नगर ई-ब्लॉक के सामने थाना मझोला को पकड़ा।
इन आरोपियाों के साथ ही पुलिस ने कमला विहार पीतलबस्ती के राकेश के बेटे गौरव और प्रदीप, अजय पुत्र कमलपाल व विकास पुत्र कमलपाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भोजपुर थाना क्षेत्र के मनिहारन कस्बा के इलियास हुसैन के बेटे शान मोहम्मद व आस मोहम्मद को भी दबोचा है। सीओ कटघर ने बताया होटल में मारपीट करने वालों में काशीपुर तिराहा पुलिस चौकी इंचार्ज ओम शुक्ल ने शाकिब, मोहम्मद फैसल व ऋषभ को मुरादाबाद-रामपुर हाईवे पर होटल एचवीक्लाईड से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के अन्य साथियों में शान मोहम्मद और आस मोहम्मद को चौकी इंचार्ज ने रामपुर दोराहा से पकड़ा है। दरोगा हरेंद्र सिंह ने गौरव, प्रदीप, अजय व विकास को कमला विहार पीतलबस्ती से दबोचा है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद जोन ओवरऑल चैंपियन, राज नरेश सर्वश्रेष्ठ घुड़सवार
