UP Politics: बांदा में डिप्टी CM बृजेश पाठक बोले- बाहर से दवा मंगाने की शिकायत मिली… दंडित होंगे चिकित्सक
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बांदा पहुंचें।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बांदा पहुंचें। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि बाहर से दवा मंगाने की शिकायत मिलने पर चिकित्सक दंडित होंगे।
बांदा, अमृत विचार। एक दिवसीय भ्रमण पर आए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने तहसील सभागार में चित्रकूटधाम मंडल के स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक की और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। डिप्टी सीएम सरकारी अस्पतालों में मरीजों से बाहर की दवा मंगाने पर सख्त तेवर दिखाए। कहा कि बाहर से दवाएं मंगाने की शिकायत मिली तो संबंधित चिकित्सक की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उसे दंडित किया जाएगा।
मंगलवार को पैलानी तहसील के निबाइच गांव में आयोजित एक व्यक्तिगत कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने तहसील सभागार में अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पीएचसी व सीएचसी का निरीक्षण करने और सभी हेल्थ वेलनेस सेन्टरों को नियमित संचालित करने की हिदायत दी।
कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ आवश्यक जांच व निःशुल्क दवायें अस्पताल से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने चिकित्सकों द्वारा मरीजों को बाजार से दवा लाने के लिए लिखने पर सख्त नाराजगी जताई और इस संबंध में शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए। डिप्टी सीएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सब सेन्टरों में आवश्यक दवाओं समेत कम्प्यूटर आदि की भी व्यवस्था की गयी है, सब सेन्टर में सीएचओ व एएनएम की उपस्थिति नियमित रूप से रहनी चाहिए।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारियों को आउटसोर्सिंग के जरिए स्टाफ बढ़ाने और छोटे-बड़े ऑपरेशनों के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। डिप्टी सीएम ने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने और अपर स्वास्थ्य निदेशक को नियमित समीक्षा करने की हिदायत दी। उन्होंने एंबुलेंसों की निर्धारित समय पर सभी जगह उपलब्धता पर जोर दिया।
कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी एंबुलेंस की स्थित की नियमित समीक्षा करें और व्यवस्था में सुधार लाएं। बैठक में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव, अपर निदेशक स्वास्थ्य अभय सिंह सहित मंडल के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- UP: BJP के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- EVM पर सवाल उठाना लोकतंत्र के लिए घातक
