देहरादून: लच्छीवाला में Butterfly park होगा खास, साथ में लिजिए Herbal Garden का मजा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। नए साल और नए सीजन में लच्छीवाला फॉरेस्ट नेचर पार्क में बना हर्बल गार्डन और तितली पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। पर्यटक तितलियों का संसार देखने के साथ औषधिय गुणों वाले पौधों के बारे में जानकारी ले सकेंगे। इस पार्क में कृत्रिम झील का विस्तार किया जा रहा है। वहीं अब पांच हेक्टेयर में बनाए गए हर्बल गार्डन और तितली पार्क को भी पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी है। 

क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल का कहना है कि वन विभाग ने हर्बल गार्डन और तितली पार्क को आने वाले सीजन से खोलने की तैयारी की है। पार्क में पर्यटकों को नेचर ट्रेल से लेकर कैनोपी व्यू का आनंद मिलेगा। हर्बल पार्क में ऐलोवेरा, धातकी, अनार, सीता अशोक, निर्गुडी, विषमार, पुत्रजीवां, हरश्रृंगार, प्रियांगु, आंवला, हरड, बहेड़ा, जामुन, मरोडफली, बेल, अमलतास, बिक्सा, रीठा, इलाइची, कपूर, श्यामातुलसी, जावाग्रास, लेमनग्रास, देशी गुड़हल,नीम, अखरोट, टिमरू, गरम मसाला, दालचीनी, नींबू, वन हल्दी आदि कई प्रकार के जड़ी-बूटी और औषधीय पौधों के बारे में पर्यटक जान सकेंगे।

संबंधित समाचार