शुआट्स कॉलेज में वेतन को लेकर हंगामा, कार्यवाहक रजिस्ट्रार के इस्तीफे के बाद डॉ. विश्व स्वरूप मेहरा ने संभाला पद

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज, नैनी। सुआट्स कॉलेज में वेतन को लेकर शिक्षक व अन्य कर्मचारियों का बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को सभी कर्मचारियों ने कालेज परिसर में पहुंचकर फिर हंगामा शुरु कर दिया। कर्मचारियों ने कालेज प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए। जिसके बाद दिन भर हुई पंचायत के बाद शुआट्स के कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉ. सी जॉन वेस्ले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

वहीं डॉ. विश्व स्वरूप मेहरा नए रजिस्ट्रार बनाये गये हैं। समिति के कर्मचारी और शिक्षक विश्वविद्यालय के सभी डिपार्टमेंट पड़े पूरी तरह से कार्यालय में तालाबंदी करा दिया है। सुआट्स कालेज, सैम हिगिन्नबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज में वेतन को लेकर चल रहा मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दस माह से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों का गुस्सा बुधवार को फिर फूट पड़ा।

जिसके बाद कर्मचारियों ने हंगामा करते हुए तालाबंदी कर दी और रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचकर नारे बाजी करने लगे। काफी देर तक हुई पंचायत के बाद भी कर्मचारियों के वेतन को लेकर कोई निर्णय नहीं निकला। वहीं रिटायर्ड होने के बाद कार्यरत रहे लगभग 40 लोगों को बाहर कर दिया गया। 

बता दें कि इससे पहले हुए हंगामे में प्रशासन ने 72 घंटे का समय दिया था, लेकिन कर्मचारियों के वेतन को लेकर कोई वार्ता नहीं हो सकी थी। कालेज के निदेशक प्रशासन के जेल जाने के बाद से कालेज की स्थित लगातार बिगड़ चुकी है। कालेज में काम करने वाले कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है।

पिछले दस महीने से वेतन नहीं दिया गया है। इस बात को लेकर कर्मचारियो ने कई बार विरोध कर चुके है। बुधवार को भी हुए हंगामे नई बाद कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। कॉलेज में कार्यरत रिटायर्ड 40 कर्मचारियों को बाहर कर दिया गया है। वहीं शुआट्स के कार्यवाहक रजिस्ट्रार डॉ. सी जॉन वेस्ले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं डॉ. विश्व स्वरूप मेहरा नए रजिस्ट्रार बनाये गये हैं।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: दुष्कर्मी व उसके सहयोगी को कोर्ट ने सुनाई 25-25 साल के कारावास की सजा, लगाया अर्थदण्ड

संबंधित समाचार