श्रीनगर: आतंकवादी हमलों में घायल पुलिस निरीक्षक ने दम तोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हाल ही में आतंकवादी हमले में घायल पुलिस निरीक्षक मसरूर अहमद वानी का गुरुवार को नयी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) अस्पताल में निधन हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस निरीक्षक को विशेष उपचार के लिए बुधवार को एम्स में स्थानांतरित किया गया और आज उनका निधन हो गया। गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को ऑफ-ड्यूटी पर श्रीनगर के ईदगाह इलाके में क्रिकेट खेलते समय पुलिस निरीक्षक को एक आतंकवादी ने गोली मार दी थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

ये भी पढ़ें - लोकायुक्त रीवा ने सरपंच को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार