प्रयागराज: चापड़ के हमले से घायल बस कंडक्टर की हालत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी
प्रयागराज, अमृत विचार। शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने इलेक्ट्रिक सिटी बस में चापड़ के हमाले में घायल कंडक्टर हरिकेश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में करीब 12 दिनों तक उनका इलाज किया गया। हालत में सुधार होने पर डाक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। वहीं नैनी जेल में बंद आरोपित बीटेक छात्र लारैब हाशमी के वाट्सएप डाटा को रिकवर करने में टीम जुटी है।
मामले में सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस जांच कर रही है। वहीं सरायममरेज निवासी हरिकेश और उसका परिवार आर्थिक रूप से काफी मजबूत नहीं है। हमले के बाद उसके पिता राम शिरोमणि और माता फूलमती बेटे के इलाज के लिए परेशान थे।
वहीं मामले में आतंकवाद निरोधक दस्ता एटीएस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों दो लारेब से पूछताछ की थी। आरोपित छात्र ने बताया था कि महज किराये के पैसे को लेकर विवाद हुआ और कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की थी। घरवालों ने आरोपित के खिलाफ एनएसए लगाने की मांग की थी।
मालूम हो कि सिटी इलेक्ट्रिक बस में 24 नवंबर को सोरांव निवासी बीटेक छात्र लारैब हाशमी ने मुर्गी काटने वाले चापड़ से कंडक्टर पर हमला किया था। बस से उतरने के बाद उसने एक धर्म उन्माद फैलाने वाला वीडियो भी बनाया था। मामले में एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान ने बताया कि बस कंडक्टर को अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर घर भेज दिया गया है। इस मामले में जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी से मुख्यमंत्री योगी ने की मुलाकात, करीब डेढ़ घंटे तक हुई बातचीत
