बहराइच: अयोध्या में बने बाला साहब ठाकरे का स्मारक स्थल, शिव सैनिकों ने उठाई मांग, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बहराइच, अमृत विचार। जिले के शिव सैनिकों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि राम मंदिर आंदोलन में गति देने वाले और अगुवकार बाला साहेब ठाकरे को भी सम्मान मिले। अयोध्या में बालासाहेब ठाकरे का स्मारक स्थल बने। शिवसेना के जिला प्रमुख अर्जुन पंडित शिवाकांत की अगवाई में शुक्रवार को दर्जनों शिव सैनिक कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
शिव सैनिकों का कहना है कि राम जन्मभूमि के विवादित ढांचा एवं बाबरी विध्वंस कार्य में वीर शिव सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ने खुलकर कई आरोप अपने ऊपर लेते हुए बयान दिया। अब इस समय राम जन्मभूमि में मंदिर का निर्माण हो रहा है, लेकिन हिंदू सम्राट बालासाहेब को कोई स्थान नहीं मिल रहा है।
सभी ने अयोध्या में बालासाहेब ठाकरे का स्मारक बनाए जाने की मांग की। प्रदर्शन के बाद शिव सैनिकों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मोनिका रानी को सौंपा। इस दौरान बालकिशन यादव, गुरबचन, मिथुन कुमार साहू, जय जय राम, छोटेलाल, नगमा, सबीना, शमशाद और सायमा समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: सिख समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया प्रकाश पर्व, निकली कीर्तन यात्रा