पुलिस देख Toilet के बहाने ऑटो छोड़ भागे तस्कर, सामान की तलाशी में मिला 47 किलो गांजा 

पुलिस देख Toilet के बहाने ऑटो छोड़ भागे तस्कर, सामान की तलाशी में मिला 47 किलो गांजा 

लखनऊ, अमृत विचार। बैग में गांजा भरकर तीन बदमाश ऑटो से तस्करी के लिए जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने पुलिस को देखकर पेशाब करने के बहाने चालक से गाड़ी रोकने को कहा। इसके बाद आरोपी ऑटो में ही बैग छोड़कर वहां से भाग निकले। उधर, काफी देर बाद भी वह लोग वापस नहीं लौटे तो ऑटो चालक बैग लेकर सुशान्त गोल्फ सिटी कोतवाली पहुंचा और सारे बैग पुलिस के सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने जांच की तो उसमें से करीब साढ़े 47 किलो गांजा बरामद हुआ। माल को जब्त कर पुलिस टीम अब आरोपियों की तलाश कर रही है।

सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस के मुताबिक एसआई सूर्यनारायण मिश्रा व उनकी टीम जी-20 चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के साथ ही वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक ऑटो चालक देवेंद्र शुक्ला उनके पास पहुंचा। चालक ने बताया कि अहिमामऊ चौराहे से तीन लोगों ने कल्प सिटी आशियाना के लिए तीन सौ रुपये में ऑटो बुक किया था। जो चौराहे पर आते ही पेशाब करने के बहाने नीचे उतर गए। मैने काफी देर तक चौराहे के पास ऑटो खड़ा कर उनका इंतजार किया, लेकिन वह लोग वापस नहीं लौटे। मामला संदिग्ध देख एसआई सूर्यनारायण मिश्रा ऑटो के साथ थाने पहुंचे। वहां पर उन्होंने सभी बैग की छानबीन की तो उसमें से साढ़े 47 किलो गांजा बरामद हुआ। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने पूरा माल जब्त कर अज्ञात तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें -मऊ हादसा : पीड़ितों को मिलेगी आर्थिक मदद, CM योगी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश