मेरी कहानी-मेरी जुबानी : CM योगी ने लाभार्थियों से किया संवाद, बोले - सभी को मिलेगा योजनाओं का लाभ
गोरखपुर, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने मेरी कहानी-मेरी जुबानी कार्यक्रम में लाभार्थियों से संवाद किया। सीएम योगी ने कहा कि हमारा एजेंडा सबका साथ और सबका विकास है। इसे राह पर डबल इंजन की सरकार सभीको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है उनका पूरा विवरण दर्ज किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है उनका भी विवरण दर्ज कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया जायेगा।
सीएम योगी ने कहा कि उज्ज्वला योजना, मुफ्त राशन योजना, सौभाग्य योजना, कन्या सुमंगला योजना, आवास योजना, समेत कई ऐसी योजनाएं हैं जीके जरिये करोड़ों परिवारों को लाभ देने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास की डिश में काम कर रही है।
