IIT Kanpur अब इंजीनियरिंग के साथ मैनेजमेंट भी पढ़ाएगा, दो विभागों ने मिलकर बनाया यह कोर्स

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

अब मैनेजमेंट भी पढ़ाएगा आईआईटी कानपुर।

आईआईटी कानपुर में अब इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट एक साथ पढ़ाए जाएंगे। इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए संस्थान ने मल्टीडिस्प्लेनरी कोर्स तैयार करना शुरू कर दिया है।

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर में अब इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट एक साथ पढ़ाए जाएंगे। इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए संस्थान ने मल्टीडिस्प्लेनरी कोर्स तैयार करना शुरू कर दिया है। एचबीटीयू ने भी इसकी रूपरेखा बना ली है। दोनों संस्थानों में 2024-25 के सत्र से इन कोर्सों की शुरुआत होगी। इससे स्नातक व परास्नातक के छात्र किसी एक विषय के बजाए अधिक में विशेषज्ञ बनेंगे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षण संस्थानों में इस तरह के कोर्स कराने की अनुमति दी गई है। इसके आधार पर आईआईटी और एचबीटीयू में ये पाठ्यक्रम लागू करने की तैयारी है।

दो विभागों ने मिलकर बनाया इंटरडिसिप्लनरी कोर्स 

मल्टीडिसिप्लनरी कोर्स में दो या इससे अधिक विभाग ने मिलकर नया कोर्स बनाया है। वहीं, इंटरडिसिप्लनरी कोर्स में छात्र-छात्राएं अपने विषय के अलावा अन्य विषय की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। आईआईटी में बीटेक ऑफ टेक्नोलॉजी विद मैनेजमेंट की शुरुआत की गई है। आईआईटी में इसी के तहत सस्टेनेबल एनर्जी विभाग, डिजाइन विभाग, स्पेस साइंस एंड एस्ट्रोनॉमी विभाग की शुरुआत की जाएगी। वहीं, एचबीटीयू में मैकेनिकल, बायो केमिकल, सिविल और ऑयल इंजीनियरिंग विभाग मिलकर एनर्जी एंड इनवायरमेंट के इंटरडिसिप्लनरी कोर्स की शुरुआत करेंगे।

ये भी पढ़ें- Kanpur में दिनदहाड़े चाकूओं से गोदकर युवक की हत्या... मामूली विवाद में सीने पर किया पार, CCTV में घटना कैद

संबंधित समाचार