वह परिवार धन्य है जिसने शंकर दयाल वाजपेई जैसा बेटा पैदा किया: केडी शर्मा 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर दयाल वाजपेई स्मारक पर हुई श्रद्धांजलि सभा, सभी ने किया वीर सपूत को नमन

बाराबंकी। वतन पर मरने वालों पे होने वाले समारोह इसलिए मनाए जाते हैं कि हम लोग उनकी शहादत को याद करते हुए देश व समाज की सेवा करें। जो जिस कार्य में लगा है, ईमानदारी से निष्ठा से अपने काम को करे वो भी राष्ट सेवा है। उक्त बातें अतिरिक्त मजिस्ट्रेट केडी शर्मा ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर दयाल वाजपेई स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कही।

उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम के संयोजक रोहिताश्व दीक्षित का यह सराहनीय कार्य है। आज यहां पर जिन विभूतियों को सम्मानित किया गया है। उनको बधाई और मेधावी बच्चों को आशीर्वाद है कि आगे चलकर वह राष्ट्र व समाज की सेवा करेंगे।

अंत में उन्होंने कहा कि आज हम सब संकल्प ले कि राष्ट्र सेवा का कोई भी अवसर हम नही छोडेंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से वह परिवार धन्य है जिनके यहां शंकर दयाल वाजपेई जैसा सपूत पैदा हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवी प्रसाद वाजपेई और संचालन हुमायूं नईम खान ने किया। 

विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। इनमें शिक्षा क्षेत्र से नवनीत तिवारी, सुजीत चतुर्वेदी, सितारा सिद्दीकी, चिकित्सा क्षेत्र में डॉ. विवेक वर्मा, डॉ. .आलोक वर्मा, सामाजिक क्षेत्र से अंकुर माथुर, ताज बाबा राईन, हसन अब्बा, अंकुर जैन, अकील मलिक, देवेन्द्र प्रताप, संतोष सिंह, लल्ला यादव, साकेत मौर्या, रोहित सिंह, गौरव सिंह, संचय यादव, पारूल शुक्ला, गीता मोर्या, कंचनलता तिवारी, सभासद आलोक वर्मा, अनन्त रस्तोगी, सहित मेधावी अनुष्का पटेल, गरिमा सिंह,नैन्सी मिश्रा, स्वर्णिमा वर्मा, उत्कर्ष वर्मा, शिवम पटेल,शिवकार वर्मा, कर्तिकेय, कुमकुम सोनी शामिल रहे। इस मौके पर बृजेश दीक्षित, सुरेन्दर प्रताप सिंह, राम गोपाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: बरेली: मस्जिदों में तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकरों को पुलिस ने उतरवाया

संबंधित समाचार