बहराइच: सपा शिक्षक सभा ने बीजेपी पर लगाया आरोप, कहा- सरकारी कर्मचारियों के अधिकारों को सीमित कर रही भाजपा

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। समाजवादी शिक्षक सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह पटेल के निर्देशन में शिक्षक सभा बहराइच की 31 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का मनोनयन पत्र पार्टी कार्यालय पर वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामहर्ष यादव ने की।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा शाह आलम खान राणा व विशिष्ट अतिथि विधायक कैसरगंज आनंद कुमार यादव रहे। कार्यक्रम का संचालन अयोध्या प्रसाद यादव ने किया।

समाजवादी शिक्षक सभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष शाह आलम खान राणा एवं जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एवं जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा डा. जीतेन्द्र मौर्य के करकमलों द्वारा मनोनयन पत्र दिया गया और सभी पदाधिकारियों को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। 

शाह आलम खान राणा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव स्वंय एक शिक्षक थे और उन्होंने हमेशा शिक्षकों के हित में कार्य किया। शिक्षक चाहे एडेड विद्यालय का हो या वित्तविहीन शिक्षक साथी हो चाहे शिक्षा मित्र हो या अनुदेशक हो सारे शिक्षकों के पदो को समाप्त करने उनके अधिकारों को सीमित करने व उनके सेवाओं को छीनने का कार्य भाजपा ने किया है। 

विधायक आनंद यादव ने कहा कि शिक्षक व कर्मचारियों के अलावा हमारा पिछड़ा, दलित, मजदूर,नवजवान, विद्यार्थी,  किसान वर्ग सब इस भाजपा सरकार से बहुत परेशान है। वर्तमान भाजपा सरकार हमारे युवाओं को नौकरी देने व उनका भविष्य सुरक्षित करने मे पूर्ण रूप से विफल साबित हुई है।

उन्होने  आगे कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में जब प्रदेश में सपा सरकार थी तो हाई स्कूल उत्तीर्ण करने पर साइकिल और इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर लैपटाप देने का कार्य किया गया। रामहर्ष यादव ने कहा कि शिक्षको एंव कर्मचारियों का हित समाजवादी पार्टी में निहित है।

बैठक मे सुमन शर्मा, अंजली सोनी, निशी खान, जीत कुमार यादव, जीतेन्द्र चौधरी, बैजनाथ श्रीवास्तव, अनूप कुमार शर्मा, सौरभ मौर्य,  प्रो. दया राम यादव, राधे श्याम वर्मा, दुर्गा प्रसाद सहित अधिक संख्या मे शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: हरदोई: बालू लदा ओवर लोड ट्रक पलटने से जमींदोज हुआ मकान, बाल-बाल बचे घर में सो रहे लोग

संबंधित समाचार