'मेरठ से एटीआर 72 के उड़ान के लिए 115 एकड़ भूमि की जरुरत', ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  राज्यसभा में कहा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज राज्यसभा में कहा कि मेरठ में स्थित हवाई पट्टी को एटीआर 72 विमान के उड़ान भरने लायक बनाने के लिए 115 एकड़ भूमि की जरूरत है और इस भूमि के मिलते ही इस दिशा में काम शुरू हो जायेगा। 

सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्मीकांत वाजपेयी द्वारा इस संबंध में पूछे गये एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उड़ान योजना के तहत मेरठ से लखनऊ को 22 सीटर विमान से जोड़ने की योजना है। अभी 140 एकड़ में हवाई पट्टी है लेकिन एटीआर 72 के वीएफआर विमान के लिए 115 एकड़ भूमि की अतिरिक्त जरूरत है। इसके साथ ही एटीआर 72 के आईएफआर उड़ान के लिए इससे अधिक भूमि की जरूरत है। एयर बस के लिए कम से कम 500 एकड़ भूमि की जरूरत होती है। 

उन्होंने कहा कि पिछले 65 वर्षाें में उत्तर प्रदेश में मात्र 3 हवाई अड्डा था जिसको मोदी सरकार ने बढ़ाकर 12 करने की तैयारी ही है। मेरठ भी इसमें शामिल है। उन्होंने संबंधित सदस्य से राज्य सरकार से भूमि उपलब्ध कराने में सहयोग करने की अपील करते हुये कहा कि जिनती जल्दी भूमि मिलेगी उतनी जल्दी परिचालन शुरू हो सकेगा। 

ये भी पढ़ें- 

संबंधित समाचार