VIDEO : फिल्म डंकी का गाना 'ओ माही' रिलीज, एक दूसरे के इश्क में डूबे नजर आए शाहरुख खान-तापसी पन्नू
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आने वाली फिल्म डंकी का गाना ओ माही रिलीज हो गया है। शाहरूख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म डंकी को लेकर चर्चा में है। फिल्म डंकी का गाना 'ओ माही' रिलीज कर दिया गया है। यह गाना शाहरुख खान और तापसी पन्नू पर फिल्माया गया है। ओ माही गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और इसे इरशाद कामिल ने लिखा है। इस गाने में शाहरुख खान और तापसी पन्नू एक दूसरे के इश्क में डूबे नजर आ रहे हैं। रेगिस्तान की उड़ती रेत के बीच शाहरुख और तापसी के बीच खूबसूरत पल देखने को मिल रहे हैं।
Love, ishq, mohabbat, pyaar...yeh sabka izhaar karne mein hum waqt laga dete hain. Sometimes we don’t get the chance. Sometimes we don’t find the words. This song is dedicated to all the lovers who feel like this…So say it Now…Today…Tomorrow, and Everyday…” Mere Ishq pe Haq… pic.twitter.com/8LQz12kTNv
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 11, 2023
डंकी के ओ माही गाने को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) पर शेयर करते हुये कैप्शन में लिखा,'लव, इश्क, मोहब्बत, प्यार...यह सबका इजहार करने में हम वक्त लगा देते हैं। कई बार हमें मौका नहीं मिलता, कई बार हमें शब्द नहीं मिलते। यह गाना उन सभी प्यार करने वालों के डेडिकेट जो ऐसा महसूस करते हैं...तो अब कहो...आज...कल और हर दिन...मेरे इश्क पे हक हुआ तेरा...तो कयामत तक हुआ तेरा... इस गाने के साथ. इसे अपना लव सॉन्ग बनाएं, मेरे प्यार करने वाले दोस्तों। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी 21 दिसंबर रिलीज होगी।
Sab poochte hain Iss liye bata raha hoon. Dunki ka matlab hota hai apno se door rehna….aur jab apne paas ho toh bas lagta hai qayamat tak uske saath hi rahein. O Maahi O Maahi. Feel the love before sun sets on the horizon today.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 11, 2023
Because everybody asks, what does Dunki mean?… pic.twitter.com/rvdUBaUWPL
ये भी पढ़ें : Animal Box Office Collection : फिल्म 'एनिमल' की दहाड़ से गूंजा बॉक्स ऑफिस, वर्ल्डवाइड कमाई हुई 700 करोड़ पार
