अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे अमेरिका, आस्ट्रेलिया सहित कई मुस्लिम देशों के प्रतिनिधि
अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने देशभर के संत-धर्माचार्यों व अतिथियों के अलावा अमेरिका, आस्ट्रेलिया, यूके के साथ मुस्लिम देश सऊदी अरब और दुबई समेत 50 देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए ट्रस्ट ने संघ और विहिप के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों से संपर्क कर जिम्मेदारी सौंपी है।
ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने मंगलवार को बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। 22 जनवरी को होने वाले समारोह को लेकर अतिथियों को आमंत्रण पत्र भेजा रहा है।
उन्होंने बताया कि समारोह में शामिल होने के लिए ट्रस्ट ने देश भर के चार हजार संत-धर्माचार्यों व तीन हजार अतिथियों व विदेशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है। जिसमें अमेरिका, आस्ट्रेलिया, यूके के साथ मुस्लिम देश सऊदी अरब और दुबई समेत 50 देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा।
इसके लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों से संपर्क कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया कि 40 देशों में इसे लेकर नियमित कार्य भी हो रहा है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर के इस आयोजन में दुनिया के हर देश का एक प्रतिनिधि मौजूद होगा।
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर ट्रस्ट और विश्व हिन्दू परिषद समेत विभिन्न संगठनों द्वारा युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है। दो दिनों पहले ट्रस्ट की हुई दो दिवसीय बैठक में भी तैयारियों को लेकर गहन मंथन हो चुका है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या: बेटी की चप्पल गायब हुई तो सास-ससुर ने दामाद को जमकर पीटा, केस दर्ज
