अयोध्या: बेटी की चप्पल गायब हुई तो सास-ससुर ने दामाद को जमकर पीटा, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मवई, अयोध्या। मवई थाना क्षेत्र के नेवरा गांव में अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां के एक व्यक्ति की पत्नी की चप्पल गायब हुई तो बेटी के ससुराल पहुंच सास-ससुर ने दामाद की पिटाई कर दी। तहरीर पर दोनों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। 

नेवरा गांव निवासी अख्तर अली पुत्र मो अली की पत्नी रुखसार की चप्पल 10-15 दिन पूर्व गायब हो गया थी। जिस पर पति - पत्नी के बीच तीखी बहस शुरू हुई। पति की किसी बात से नाराज होकर पत्नी ने सूचना अपने मायके भेटौरा गांव निवासी माता पिता को दी।

आरोप है कि जिस पर मो. रफी उर्फ कल्लू अपनी पत्नी नसरीन के साथ बेटी के घर पहुंचे और दामाद अख्तर की जमकर पिटाई कर दी। एसओ मवई आशा शुक्ला ने बताया पीड़ित दामाद की तहरीर पर आरोपी सास ससुर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ससुर का चालान शांति भंग में किया गया है।

यह भी पढ़ें: 16 दिसम्बर से मिलेगा रोडवेज की एसी बसों में स्पेशल विन्टर डिस्काउंट

संबंधित समाचार