कृष्ण जन्मभूमि विवाद : शाही मस्जिद के लिए आयोग नियुक्त करने की याचिका स्वीकार
प्रयागराज, अमृत विचार। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के निरीक्षण के लिए आयोग नियुक्त करने की याचिका स्वीकार कर ली है। याचिका स्वीकार किये जाने को लेकर हिन्दू पक्ष ने अपनी खुशी जाहिर की है।
अदालत ने मूल मुकदमे में वकील हरि शंकर जैन, विष्णु शंकर जैन, प्रभाष पांडे और देवकी नंदन के माध्यम से देवता (भगवान श्री कृष्ण विराजमान) और 7 अन्य द्वारा दायर आदेश 26 नियम 9 सीपीसी आवेदन पर यह आदेश पारित किया। गौरतलब है कि आवेदन में हिन्दू पक्ष की तरफ से कहा गया है कि श्रीकृष्ण का जन्मस्थान मस्जिद के नीचे है और इसके कई संकेत मिले हैं। आवेदन में इन संकेतों की जांच किये जाने को लेकर याचिका दी गई थी।
ये भी पढ़ें -बहराइच के युवक की पंजाब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फैक्ट्री में करता था काम
