बरेली: जेठ बना रहा धर्म परिवर्तन का दवाब, महिला ने की एसएसपी से शिकायत

बरेली: जेठ बना रहा धर्म परिवर्तन का दवाब, महिला ने की एसएसपी से शिकायत

बरेली,अमृत विचार। शहर में एक विधवा दूसरे समुदाय के शख्स से हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने के बाद ससुराल में रहने लगी। आरोप है इसके बाद से महिला का जेठ लगातार उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहा है। ऐसा नहीं करने पर महिला ने घर से निकाल देने और जान से मारने की धमकियां देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित दंपति ने आज एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र में कटरा लाइट हाउस की रहने वाली प्रियंका सक्सेना के पति प्रदीप की साल 2010 में मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रियंका ने दूसरे समुदाय के राशिद हुसैन नाम के एक शख्स से हिंदू रीति-रिवाज से विवाह कर लिया और दोनों अपने-अपने धर्म के अनुसार रहने लगे। इस बीच दोनों के दो बच्चे भी हुए। लेकिन महिला का आरोप है कि उसका जेठ उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है। साथ ही ऐसा नहीं करने पर घर से निकाल देने और जान से मारने की धमकियां दे रहा है। वहीं इस मामले में आज पीड़ित दंपति ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: नगर निगम ने कोतवाली से लेकर कुतुबखाना तक चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, बाजार में मची अफरा-तफरी