लखनऊ: कमिश्नर बता सचिवालय में नौकरी का झांसा देकर 10 लाख ठगे, दंपती समेत चार के खिलाफ केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया, सचिवालय पहुंचने पर ठगी सामने आयी, गोमतीनगर पुलिस ने दंपति समेत चार के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार। सचिवालय में क्लर्क पद पर नौकरी के लालच में पड़े युवक से 10 लाख रुपये की ठगी हो गयी। आरोपी ने खुद को सचिवालय में कमिश्नर बताकर युवक को झांसे में लिया था। रुपये लेने के बाद आरोपियों ने युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। बुलावा नहीं आने पर पीड़ित सचिवालय पहुंचा तो धोखाधड़ी होने का खुलासा हुआ। शिकायत पर पुलिस ने दंपति समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

गोमतीनगर थाने में ग्राम ग्वारी निवासी सतीश कुमार गौतम ने तहरीर दी। बताया कि उसकी मुलाकात कौशलपुरी निवासी मनोज तिवारी से हुयी थी। उसने खुद को सरकारी ड्राइवर बताया। इसके बाद नेहरू इन्क्लेव निवासी मनीष तिवारी से मुलाकात कराते हुये उन्हें सचिवालय में कमिश्नर पद पर तैनात बताया। कहा कि मनीष की सचिवालय में होने वाली तमाम भर्तियों को देखते हैं। कुछ अन्य लोगों से भी सचिवालय में अधिकारी बताकर मिलवाया।

मनीष ने सचिवालय में क्लर्क पद पर भर्ती कराने का झांसा दिया। इसके लिये 10 लाख रुपये की मांग की। बातों में आकर पीड़ित ने अलग-अलग तरीखों में कुल 10 लाख रुपये मनीष और उनकी पत्नी को दे दिया। इसके बाद 26 जुलाई को उसे मेडिकल के लिये भेजा। एक नवंबर 2022 को फोन कर बताया कि सतीष की नियुक्ति हो गयी है। मूल प्रमाण-पत्र जमा कराने के बाद कहा कि सत्यापन के बाद लगभग दो माह बाद यह विभाग में वापस आयेंगे। वह तब तक ट्रेनिंग पर जारी की तैयारी करे। कुछ दिन बाद प्रमुख सचिव समेत अन्य अफसरों के दस्तखत मुहर लगाकर नियुक्ति पत्र दिया।

कहा कि ट्रेनिंग के लिये उसके पास काल आयेगी, लेकिन दो माह इंतजार के बाद भी उसे बुलावा नहीं आया। सतीश ने बताया गड़बड़ी की आशंका होने पर सचिवालय पहुंचकर उक्त लोगों के संबंध में जानकारी ली, तब धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ित नेहरू इन्क्लेव स्थित कार्यालय पहुंचा तो ताला पड़ा मिला। आसपास के लाेगों ने बताया कि आरोपी गैंग बनाकर इसी तरह भोले भाले लोगों से नौकरी के नाम पर रुपये हड़पते हैं। इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय ने बताया में मनीष तिवारी, उनकी पत्नी हरमिता, मनोज और श्याम नारायण के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव बोले-भाजपा सरकार की गलत नीतियों से किसान बेहाल

संबंधित समाचार