मुरादाबाद : सेनानायक देवेश पांडेय ने 23वीं बटालियन में ग्रहण किया पदभार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

23वीं बटालियन पीएसी मुरादाबाद में सेना नायक पद के लिए कार्यभार ग्रहण करते आईपीएस अधिकारी देवेश कुमार पांडेय

मुरादाबाद। आईपीएस अधिकारी देवेश कुमार पांडेय ने मुरादाबाद 23वीं वाहिनी पीएसी में बतौर सेनानायक पद भार ग्रहण कर लिया है। इनसे पहले यहां वाहिनी में हिमांशु कुमार सेनानायक के पद पर तैनात थे। देवेश इससे पहले हाथरस जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे।

संत रविदास नगर के निवासी देवेश कुमार पांडेय हाथरस जिले से पहले मिर्जापुर जिले में प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) की 39 वीं बटालियन के कमांडेंट के रूप में तैनात थे। नवागत सेनानायक पदोन्नत राज्य पुलिस कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। इनके पास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक के रूप में पुलिसिंग क्षेत्र का लंबा अनुभव है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: बैरिकेड कर चल रहा पुलिया निर्माण, यातायात प्रबंधन में जुटे पुलिसकर्मी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज