UP News: PM Modi ने न्यू पं. दीनदयाल उपाध्याय-न्यू भाऊपुर खंड का वर्चुअल माध्यम से किया लोकापर्ण, मालगाड़ी को दिखाई झंडी
प्रधानमंत्री ने न्यू पं. दीनदयाल उपाध्याय-न्यू भाऊपुर खंड का किया लोकार्पण।
प्रधानमंत्री ने न्यू पं. दीनदयाल उपाध्याय-न्यू भाऊपुर खंड का लोकार्पण किया। नारी शक्ति वंदन अंतर्गत महिला लोको पायलट व गार्ड लेकर गई मालगाड़ी।
कानपुर देहात/शिवली अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत वर्चुअल माध्यम से पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के 402 किलोमीटर लंबे न्यू पं. दीनदयाल उपाध्याय-न्यू भाऊपुर खंड का लोकापर्ण किया। इस दौरान न्यू भाऊपुर स्टेशन से मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री का सजीव संबोधन भी देखा व सुना।
सोमवार को पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू पं. दीनदयाल उपाध्याय-न्यू भाऊपुर खंड लोकार्पण के दौरान न्यू भाऊपुर जंक्शन में अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, डीएम आलोक सिंह, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, डीआरएम कमर्शियल हिमांशू शुक्ला समेत रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान अकबरपुर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री का 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना है। जिसके क्रम में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम से लेकर अब तक भारत के विकास में कानपुर क्षेत्र का विशेष योगदान रहा है। न्यू फ्रेट कोरिडोर के माध्यम से कानपुर देहात के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा मिलेगी। हम सब भाग्यशाली हैं कि पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर हमारे जिले के मध्य से होकर गुजरता है।
सांसद ने रेलवे के अधिकारियों से पैसेंजर ट्रेनों को कानपुर देहात के विभिन्न स्टेशन पर रोके जाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को भी कहा। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि हम सबके लिए गर्व की बात है कि फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा हमारे कानपुर देहात के न्यू भाऊपुर जंक्शन से किया जा रहा है। इस कोरिडोर के माध्यम से जनपद के विकास को गति मिलेगी और लोगों को आवागमन में विशेष सुविधाएं प्राप्त होगी। इससे पूर्व सांसद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिनको सांसद ने पुरस्कृत किया। वहीं फ्रेट कॉरिडोर का जब प्रधानमंत्री ने न्यू भाऊपुर स्टेशन पर उद्घाटन किया तो नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत लोको पायलट निधि, असिस्टेंट लोको पायलट रिचा व गार्ड आरती वर्मा ने ट्रेन का संचालन किया। इस मौके पर रेल अधिकारी हिमांशू बदौनी, भाजपा नेता डॉक्टर सतीश शुक्ला, श्याम मोहन दुबे, कन्हैया कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी विकास मिश्रा, संदीप चौहान समेत रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
न्यू पं. दीनदयाल उपाध्याय-न्यू भाऊपुर खंड पर छह-छह जंक्शन व स्टेशन
पूर्वी डेटीकेटेड फ्रेट कोरिडोर का 402 किमी. लंबा न्यू दीन दया उपाध्याय जंक्शन-न्यू भाऊपुर जंक्शन 10,903 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित है। यह उत्तर प्रदेश के चंदौली, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, कानपुर नगर एवं कानपुर देहात जनपदों से होकर गुजरता है। इस रेल खंड में कुल 12 स्टेशन हैं। जिनमें छह जंक्शन स्टेशन एवं छह क्रॉसिंग स्टेशन शामिल हैं। इनमें न्यू दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, न्यू अहरौरा रोड जंक्शन, न्यू डगमगपुर, न्यू मिर्जापुर, न्यू ऊँचीडीह, न्यू करछना जंक्शन, न्यू मनौरी, न्यू सुजातपुर, न्यू रसूलाबाद, न्यू मालवां, न्यू कानपुर जंक्शन व न्यू भीमसेन जंक्शन हैं।
कोयला क्षेत्रों को उत्तर भारत के बिजली संयंत्रों से जोड़ता रेलखंड
पूर्वी डेटीकेटेड फ्रेट कोरिडोर रेल खंड झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड एवं नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड जैसे प्रमुख कोयला क्षेत्रों को उत्तर भारत के बिजली संयंत्रों से जोड़ता है। इस कॉरिडोर पर मालगाड़ियां 100 किमी. प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलती हैं। विद्युत संयंत्रों तक कोयले की आपूर्ति तेजी से होने के फलस्वरूप लॉजिस्टिक लागत एवं समय में कमी आई है। इस परियोजना के पूरा होने से दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर रेल यातायात का दबाव कम हुआ है। वहीं न्यू कानपुर जंक्शन स्टेशन के निकट एवं मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क विकसित किया जाएगा, जो कि प्रदेश में माल के तीव्र परिवहन की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: फिर टला CSA का दीक्षांत समारोह… अब 28 दिसंबर को होगा, विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने दी जानकारी
