संत कबीर नगर: हर गांव में पांच स्थलों को सीसीटीवी से लैस कराएं प्रधान, डीएम ने दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

संतकबीरनगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जनपद के शहरों, कस्बों और ग्राम पंचायतों को सेफ और सुरक्षित बनाए जाने के दृष्टिगत आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीबी कैमरा व पीए सिस्टम लगाये जाने सम्बंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। 

इस अवसर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता और अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि जनपद के गांवों में आपरेशन त्रिनेत्र के तहत महत्वपूर्ण और सार्वजनिक स्थलों जैसे- ग्राम पंचायत भवन, विद्यालय व महत्वपूर्ण चौराहों पर सीसीटीबी कैमरे लगाए जाने की योजना है। 

जिलाधिकारी ने लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों का टेक्निकल स्पेसिफिकेशन की बारीकी से जानकारी प्राप्त करते हुए कैमरे के लागत मूल्य के सापेक्ष गुणवत्ता आदि से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओं पर सुझाव देते हुए अधिकारियों और प्रतिनिधियों को निर्देशित किया। 

उन्होंने बताया कि एक गांव में औसतन 5 महत्वपूर्ण स्थलों को सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित किये जाने की अनुमानित लागत लगभग 1 लाख रुपए आएगी। बैठक में कलेक्ट्रेट में स्थापित किये जाने वाले कन्ट्रोल रूम के बारे में भी चर्चा की गई। 

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, उप जिलाधिकारी सदर शैलश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी मेहदावल अरूण कुमार वर्मा, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, डिप्टी कलेक्टर कलेक्ट्रेट डा. सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर दीपांशी राठौर, तहसीलदार सदर जर्नादन, तहसीलदार मेंहदावल, तहसीलदार धनघटा, नायब तहसीलदार सेमरियांवा, प्रियंका तिवारी, उपायुक्त राज्य कर विनय कुमार गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी पीके यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, सभी नगर पंचायतों के ईओ और खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-मीरजापुर की बेटी प्रज्ञा को BHU में मिला एक साथ मिला पांच Gold Medal, क्षेत्र में हर्ष

संबंधित समाचार