रामपुर में ठंड का 'थर्ड डिग्री' टॉर्चर शुरू...पांच डिग्री पहुंचा तापमान
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, चलीं सर्द हवाएं, मौसम वैज्ञानिक जता रहे दो दिन बाद और सर्दी बढ़ने का अनुमान
रामपुर, अमृत विचार। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से पारा लुढ़क गया। जिसके चलते ठिठुरन बढ़ गई। न्यूनतम पारा छह डिग्री तक पहुंच गया है। शाम ढले लोगों ने सर्दी के सितम से बचने के लिए अलाव पर हाथ सेंके। सुबह और शाम सड़कों पर कोहरे की चादर फैलने से दृश्यता कम हो गई है जिसके कारण वाहनों की रफ्तार सुस्त हो गई है। मौसम वैज्ञानिक डा. उदय प्रताप शाही के मुताबिक दो दिन बाद और सर्दी बढ़ने का अनुमान जता रहे हैं।
मौसम का मिजाज सुबह-शाम बदल रहा है। कभी सर्दी तो कभी धूप निकलने से मौसम करवटें बदल रहा है। पारा लुढ़क कर छह डिग्री पर पहुंच गया। दोपहर को बादलों के बीच से सूरज ने मुंह चमकाया तो लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली। सुबह को मौसम साफ होने पर हाईवे पर वाहनों ने रफ्तार पकड़ी। हालांकि, 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं से कलेजा कांप गया।
हालांकि, प्रशासन की ओर से रैन बसेरों और रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, मिस्टन गंज चौराहा, बाजार नसरुल्लाह खां, हामिद गेट, कोयले वाली मस्जिद, जेल रोड, गुइया तालाब, शुतरखाना, डिग्री कालेज रोड पर अलाव का इंतजाम कराया है। देर रात को रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर यात्रियों को सर्द हवाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि, लोगों ने अलाव पर हाथ सेंककर सर्दी से बचने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: बिजली विभाग के कर्मचारियों पर साहब मेहरबान...कइयों की होम फीडरों पर ही तैनाती
