पीलीभीत :आर्गेनिक शहद का उत्पादन कर आत्मनिभर्रता की इबारत लिख रहे तराई के किसान,मिल रहा सम्मान..जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत, अमृत विचार: पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे गांव पुरैना ताल्लुके महाराजपुर के ग्रामीण आर्गेनिक शहद का उत्पादन कर आत्मनिर्भरता की नई इबारत लिख रहे हैं। अपने उत्पाद को लेकर ग्रामीणों ने एफएसएसएआई से टैग भी हासिल कर लिया है। खास बात यह है कि यह शहद अन्य ऑर्गेनिक शहद के दामों के मुकाबले काफी सस्ता है। हालांकि अभी यह जिले की सोवेनियर शॉप पर उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

 जनपद के जंगल को जून 2014 में टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया गया था।  टाइगर रिजर्व बनने के बाद जंगल से सटे गांवों के ग्रामीण, जिनकी आजीविका मात्र जंगल पर ही टिकी थी, उनके आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया था। हालांकि विश्व प्रकृति निधि द्वारा पीटीआर के सहयोग से इन गांवों को के ग्रामीणों को जंगल से जलौनी लकड़ी लाने पर आश्रित न होना पड़े, इसको लेकर पूर्व में उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सिलाई मशीनों का वितरण किया गया।

इसके बाद डब्ल्यूडब्ल्यूएफ ने पीटीआर के सहयोग  इन गांवों के विकास और रोजगार से जोड़ने का खाका तैयार किया। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की यह पहल अब धरातल पर उतरती नजर आ रही है। इन गांवों में इको विकास समितियों का गठन रोजगार से जोड़ने की कवायद चल रही है। इसी कवायद का हिस्सा बने जंगल से सटे गांव पुरैना ताल्लुके महाराजपुर के ग्रामीण डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सहयोग से आर्गेनिक शहद का उत्पादन कर रहे हैं।

महज पांच ग्रामीणों से शुरू हुआ था सिलसिला: विश्व प्रकृति निधि के सहयोग से गत वर्ष पुरैना ताल्लुके महाराजपुर में शहद उत्पादन की शुरुआत की गई थी।  ग्रामीणों को प्रशिक्षित कर उन्हें 15 मधुमक्खी बॉक्स मुहैया कराए गए थे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू हुई इस योजना से शुरूआत में मात्र पांच ग्रामीण ही जुड़े, लेकिन अब यह समूह आकार लेता जा रहा है। अब 12 से अधिक ग्रामीण इससे जुड़े चुके हैं। वहीं 50 से अधिक महिलाओं को पैकेजिंग का प्रशिक्षण देकर उन्हें भी रोजगार से जोड़ने की कवायद चल रही है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत :सर्दी ढहा रही सितम, साहब बोले- अभी नहीं शीतलहर, अलाव का वर्क ऑर्डर भी जारी नहीं..अभी ठिठुरिए!

संबंधित समाचार