भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से कोई रोक नहीं सकता: सीएम योगी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बस्ती/लखनऊ। सीएम योगी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को बस्ती में थे। यहां उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज देश बड़ी तेजी से तरक्की कर रहा है। भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जिसे पीएम के नेतृत्व में जल्द ही तीसरी बना दिया जाएगा। इस काम में आप लोगों की सहयोग की जरूरत है। 

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में तेजी से मेडिकल कालेज बनाए जा रहे हैं। क्या कभी कोई सोच सकता था कि बस्ती को भी अपना मेडिकल कालेज मिलेगा। आज केंद्र में और यूपी में ऐसी सरकार है जो किसी के साथ भेदवभाव नहीं करती है। खेलों के बढ़ावे पर सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश पहले की तुलना में अधिक मेडल पा रहा है।

हम लोगों ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, खेलो इंडिया, फिट इंडिया का शुभारंभ किया है। हर जिले में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। यूपी खेल को लेकर आगे तेजी से काम कर रहा है। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी खेलों को लेकर बहुत काम कर रहे हैं। खिलाड़ियों को इस सरकार में तेजी से प्रोत्साहन दिया जा रहा है। खिलाड़ियों के लिए विदेश में ट्रेनिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिससे ओलंपिक में खिलाड़ी अधिक से अधिक पदक जीत सकें। इस मौके पर कार्यक्रम में बीजेपी के मंत्रियों के साथ बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: हरदोई: रेडीमेड कारोबारी के अपहरण से जिले में फैली सनसनी, घटनास्थल से मिली बाइक, जूता और चश्मा

संबंधित समाचार