कासगंज: ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत किया जागरूक, ASP बोले- महिला सुरक्षा और अधिकारों को लेकर गंभीर है सरकार
कासगंज, अमृत विचार। ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत पुलिस और यूनिसेफ के सहयोग से बुधवार को शहर, ग्रामीण एवं कस्बों के क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम किए गए। जनचौपाल लगाकर महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं एवं आमजन को महिला सुरक्षा एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें- कासगंज: अधिशासी अधिकारी ने किया निरीक्षण, बोले- गोवंशों को सर्दी से बचाने के लिए नियमित जलाए जाएं अलाव
शहर के आजाद गांधी इंटर कॉलेज में एएसपी जितेंद्र कुमार दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर तममा कार्यक्रम चलाए जा रहे है। एएसपी ने युवा बालिकाओं के साथ हो रहे साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया।
उन्हें विभिन्न सोशल मीड़िया प्लेटफॉर्म व्हाटस अप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के प्रयोग में विभिन्न प्रकार की सावधानियां बरतने की जानकारी दी। हिंसा से पीड़ित महिलाओं व किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराना एवं पोक्सों अधिनियम के प्रावधानों के प्रति जागरूक किया।
जन समुदाय को झूठे मुकदमों से होने वाली क्षति के बारे में समझाया। ऐसे मामलों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों के दुरुपयोग एवं यौन शोषण को पहचानने तथा बिना डरे रिपोर्ट करने के लिए जागृत किया गया।
यह भी पढ़ें- कासगंज: घर में घुसकर पड़ोसी युवक ने विवाहिता के साथ की छेड़छाड़, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी
