बरेली: दावा- दो महीने में पूरा होगा चौपुला पुल को अटल सेतु से जोड़ने का काम

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

दिल्ली की बीसी इंफ्रा कंपनी रखेगी गर्डर, पिलर का निर्माण सेतु निगम ही कराएगा

बरेली, अमृत विचार : चौपुला पुल को अटल सेतु से जोड़ने का काम शुरू हो चुका है। दिल्ली की बीसी इंफ्रा कंपनी गार्डर रखेगी। सेतु निगम के अफसर फरवरी में काम पूरा होने के साथ मार्च में ब्रांच पुल शुरू करने का दावा कर रहे हैं। दरअसल, बजट के अभाव में चौपुला पुल की ओर का ब्रांच पुल नहीं बन पाया था। सेतु निगम ने 2021 में करीब 75 करोड़ रुपये का रिवाइज एस्टीमेट शासन को भेजा था।

सेतु निगम के डीपीएम अरुण गुप्ता ने बताया कि पुल जोड़ने की परियोजना को मंजूरी देने के साथ बजट आवंटित कर दिया गया है। करीब 95 मीटर लंबा ब्रांच पुल मंदिर के ऊपर से निकलना है। इसलिए वहां करीब 42 मीटर लंबा स्टील बाक्स गर्डर रखने का निर्णय लिया गया है। ब्रांच पुल के लिए छह में से चार पिलर सेतु निगम बना चुका है। बचे हुए दो पिलरों पर भी काम शुरू कर दिया है। मार्च 2024 में काम पूरा करने की डेडलाइन है।

इससे पहले ही काम पूरा कर लिया जाएगा। अटत सेतु और चौपुला पुल के जुड़ने से बदायूं की ओर से आने वाले वाहनों को अगर शाहजहांपुर की ओर जाना है तो जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। अभी उन्हें चौपुला पुल से उतरकर अटल पुल तक जाने में नीचे जाम का सामना करना पड़ता है। ब्रांच पुल बनने पर वह सीधे अटल सेतु तक पहुंच जाएंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: प्रबंध निदेशक के आश्वासन पर एक माह के लिए स्थगित

संबंधित समाचार