हरदोई : रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का शव, शरीर पर नहीं था एक भी कपड़ा  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। करना रेलवे स्टेशन के पास युवक का नग्न शव पड़ा देख कर लोगों में सनसनी फैल गई। ठंड में इस तरह से शव पड़ा होने लोगों के बीच तमाम तरह के सवाल उठ रहें हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि शव को कब्ज़े में लेते हुए उसकी छानबीन की जा रही है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

बताया गया है कि गुरुवार की सुबह कुछ लोग करना रेलवे स्टेशन के पास से निकले, वहां रेलवे ट्रैक पर युवक का नग्न शव पड़ा देख कर हड़कंप मच गया। वहां भीड़ इकट्ठा होने लगी। वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए मौजूद लोगों से पूछताछ की। युवक कहां का है और वहां तक कैसे पहुंचा ? इस पर बहस हो रही है। लोगों का कहना है कि अगर युवक ने आत्महत्या की होती तो वह इस हालत में कैसे होता और अगर मान लिया जाए कि वह किसी ट्रेन पर सवार था और चलती हुई ट्रेन से गिर पड़ा,तो फिर सवाल उठता है कि क्या ठंड के इस मौसम में क्या कोई इस तरह नग्न हालत में सफर करता है ? फिलहाल पुलिस का कहना है कि युवक की शिनाख्त की कोशिशें की जा रहीं हैं। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी सच्चाई सामने आ जाएगी।

ये भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव 2024 : फिर गर्म हो रहा बुंदेलखंड पृथक राज्य का मुद्दा, जानिए क्या हो रही कवायद

संबंधित समाचार