CM योगी से मिले ओपी राजभर, उपेक्षित बंजारा समाज पर की चर्चा
लखनऊ, अमृत विचार। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बारे में अरुण राजभर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा भी है साथ ही एक तस्वीर भी साझा की है।
मिली जानकारी के अनुसार इस शिष्टाचार भेंट में ओपी राजभर ने सीएम से भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र भारत सरकार को भेजने के लिए बात की। साथ ही बंजारा जाति के लगभग 2500 आबादी वाले गाँव रणवीर नगर सैफ़ई तहसील सैफ़ई जनपद इटावा के उपेक्षित बंजारा समाज की समस्या के संबंध में भी चर्चा की।
आज 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर सुभासपा प्रमुख माननीय @oprajbhar जी उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री @myogiadityanath जी से शिष्टाचार मुलाक़ात कर भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र भारत सरकार को भेजने के… pic.twitter.com/MeDO05msJe
— Arun Rajbhar - अरुन राजभर (@ArunrajbharSbsp) December 22, 2023
ये भी पढ़ें -सीएम योगी की सख्ती का असर, तीन माह में निस्तारित हुए दोगुना राजस्व वाद
