लखीमपुर-खीरी: साहब...चार हजार दे दिया एक हजार रुपए और दे दूंगा, दरोगा और लकड़ी ठेकेदार के बीच लेनदेन का ऑडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। अरे वे आए हैं...कोन वही महोदय, बुलाए हैं। दो मिनट के लिए पेट्रोल पंप आ जाओ। पेट्रोल पंप पर मत बुलाओ साहब, चार हजार दे दिया  एक हजार रुपए और दे दूंगा। यह किसी फिल्म की कहानी नहीं है। बल्कि कोतवाली तिकुनियां के एक दरोगा और लकड़ी ठेकेदार के बीच लेनदेन के वायरल हुए आडियो का अंश मात्र है। ऑडियो वायरल होने के बाद एएसपी ने मामले की जांच सीओ निघासन को सौंपी है। 

जिले में एसपी का थानेदारों में कोई भय नहीं दिख रहा है। आए दिन रिश्वत खोरी के साथ ही पुलिस पर प्रताड़ित करने आदि के आरोप लग रहे हैं, लेकिन अफसर कार्रवाई करने के बजाय मामलों को दबाने में जुटे रहते हैं। ताजा मामला कोतवाली तिकुनियां का है। यहां एक ठेकेदार से दरोगा का रुपये मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के गांव कोल्हौरी में एक किसान ने अपने यूकेलिप्टस के पेड़ों को ठेकेदार को बेच दिया था। पेड़ों को कटवाने के लिए पुलिस से पांच गजार रुपये का सौदा तय हुआ था। ठेकेदार पेड़ों का कटवा रहा था। वायरल ऑडियो में दरोगा और ठेकेदार के बीच बातचीत चल रही है।

जिसके खास कुछ अंश-  
दरोगाः अरे वे आए हैं
ठेकेदारः कौन
दरोगाः वही महोदय  
ठेकेदारः कोतवाल साहब 
दरोगाः हूं 
ठेकेदारः जौन बताए रहाव साहब वह चार हजार दे दिया था, जुमा बाद आ जाएंगे। एक हजार रुपये और दे देंगे।
दरोगाः क्या यार मोबाइल पर पैसे ऐसे की बात न किया करो। यह ऑडियो पुलिस महकमे के साथ ही आम लोगों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं।

इससे चार दिन पहले तिकुनियां के सिपाहियों पर रुपये की खातिर एक किसान से वाहन चेकिंग के दौरान मार पीट करने का भी आरोप लगा था। युवक को जबरन सरकारी गाड़ी में बैठाने का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। किसान नेताओं के कोतवाली पहुंचकर हंगामा करने पर पुलिस बैकफुट पर आ गई थी और उसे छोड़ दिया था। इतना ही नहीं एक महिला को रात भर थाने में रोकने का भी पुलिस पर आरोप है. जबकि किसी महिला को रात में थाने में रोकने का अधिकार नहीं है।.प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी मामले की जानकारी ही नहीं हैं।

सोशल मीडिया पर ठेकेदार और दरोगा के बीच बातचीत का एक ऑडियो मेरे संज्ञान में हैं, जिसमें चार हजार रुपये देने और एक हजार रुपये और देने की बात कही जा रही है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ निघासन को दी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी---नैपाल सिंह एएसपी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: युवक ने हवालात में खाया जहर, बिगड़ी हालत

संबंधित समाचार