लखीमपुर-खीरी: पिकअप में सामान लादकर जा रहे युवक के ढाई लाख के जेवर गायब

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। मकान बदलने में पिकअप में सामान भरकर जाते समय रास्ते में युवक के ढाई लाख के जेवर गायब हो गए हैं। जिसने पुलिस को तहरीर देकर सामान लादने वालों पर शंका जताई हैं।

नगर के मोहल्ला मुन्नूगंज से छोटा हांथी से घर का सामान लेकर हाइडिल कॉलोनी जा रहे हाइडिल कालोनी निवासी बाबी सिंह पुत्र लाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बुधवार को मोहल्ला मुन्नूगंज में अपने किराए के मकान से छोटा हाथी पर अपने घर का सामान लाद कर लिए जा रहे थे।

पिकअप में सामान काशीराम कॉलोनी निवासी हुसैन अली, बैदाखेड़ा निवासी युसूफ अली और ममरी निवासी विपिन कुमार ने लोड किया था, जो साथ में गाड़ी पर ही बैठे थे। बाबी का कहना है कि उन लोगों ने रास्ते में अलमारी से जेवरों भरा बक्शा निकाल लिया, जिसमें एक रानी हार, एक अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी समेत लगभग ढाई लाख रुपए के जेवर रखे थे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: साहब...चार हजार दे दिया एक हजार रुपए और दे दूंगा, दरोगा और लकड़ी ठेकेदार के बीच लेनदेन का ऑडियो वायरल

संबंधित समाचार