बरेली: जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में सदस्यों का हंगामा, सड़क, टैक्स आदि मुद्दों पर अपर मुख्य अधिकारी को घेरा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। डोहरा रोड स्थित मेफेयर लान में जिला पंचायत की बोर्ड बैठक शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। जिला पंचायत सदस्यों ने भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया। मीरगंज के सदस्य निरंजन यदुवंशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में 40 लाख रुपये का खर्च कर दिए गए, आखिर ऐसा क्या काम कराया गया। वहीं, सदस्यों के लिए बनने वाला हाल अब तक नहीं बन सका। हाल की फाइल क्यों नहीं बनी। 

इसके अलावा जिला पंचायत सदस्यों ने अपर मुख्य अधिकारी नीतू सिंह सिसौदिया पर असम्मान करने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि कार्यालय में जाने पर सदस्यों को पानी तक नहीं पिलाया जाता है। अपर मुख्य अधिकारी मिलने से इनकार कर देती हैं।  

जिला पंचायत सदस्य आदेश यादव ने बताया कि बहेड़ी में जिला पंचायत की कई दुकानों पर कब्जा हो गया। विभागीय अधिकारियों ने मिलकर कब्जा करा दिया। इसमें उनकी मिलीभगत न होने से ही खेल चल रहा है। इसके अलावा फरीदपुर में भूमि पर कब्जा हो गया। बहेड़ी के जिला पंचायत सदस्य ब्रह्म स्वरूप सागर ने कहा की उनके क्षेत्र में को सड़क बनवाई जाती है, वहां शिलापट पर क्षेत्रीय विधायक का नाम नही लिखा जाता, इस पर एक सदस्य ने कहा यह व्यवस्था सत्ता पक्ष के विधायकों और लागू होती है। इस कर सपा के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।

 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने सभी को शांत किया ओर कहा उनके लिए अभी विधायक एक सामान है इसमें कोई पक्षपात नही चलेगा। अमीनो पर आरोप लगाए वह अपने हिसाब से दुकानों का कर निर्धारण करते हैं, अफसर मौके पर नही जाते। जो अधिकारी सदन में शामिल नहीं हुए उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने की जिला पंचायत सदस्यों ने कहीं।

ये भी पढे़ं- बरेली: हादसे में घायल छात्रा ने तोड़ा दम, परिवार में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार