यूपी में सुरक्षा के साथ रोजगार के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, पहली बार की ये तैयारी, जानिए क्या है स्कीम
अमृत विचार लखनऊ: UP Employment 2023 यूपी में योगी सरकार ने सुरक्षा के साथ रोजगार देने का एक बड़ा फार्मूला निकाला है। साथ में तैयारी भी शुरू कर दी है। दरअसल ये रोजगार बाढ़ प्रभावित जिलों के ग्रामीणों के लिए होगा। योजना अगर सफल हुई तो मील का पत्थर साबित होगा। दरअसल योगी सरकार ने बाढ़ पीड़ीत उन 23 जनपदों को चिन्हित किया हैं जहां हर साल बाढ़ में सैकड़ों किसान तबाह होते हैं और लोगों को मौत तक हो जाती है। लेकिन अब इस विपदा को रोका जाये इसके लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल जो जनपद बाढ़ से प्रभावित हैं वह घाघरा,सरयू, राप्ती और शारदा नदियों के किनारे बसे 2413 गांव हैं। इन गांवों में राहत प्रदान के लिए 804 बोट्स को खरीदा जायेगा।
सरकार खर्च करेगी इतना बजट
इंफ्लेटेबल बोट्स की खरीद करने का आदेश जारी हो चुका है। इसके लिए योगी सरकार 80.40 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च करेगी। इसके लिए जल्द ही राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। बड़ी बात ये है कि इन सभी बोट्स का संचालन गांव के लोगों से ही कराया जायेगा। इसके लिए उन्हें पारिश्रमिक शुल्क भी दिया जायेगा।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की ओर से दिया जायेगा प्रशिक्षण
जिन ग्रामीणों को बोट चलाने के लिए दिया जायेगा। इसके लिए उन्हें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की ओर से प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। एक कुशल ट्रेनिंग के बाद इन ग्रामीणों को बोट चलाने के लिए दी जायेगी। जिससे ये ग्रामीण लोगों की मदद कर सकेंगे। राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि बाढ़ और जल भराव को लेकर सेटेलाइट के जरिये पूरे प्रदेश की गहन मैपिंग कराई गई। इसमें पाया गया कि प्रदेश में घाघरा सरयू, राप्ती और शारदा नदियों के बेसिन में बसे 2412 गांव ज्यादात्तर बाढ़ से प्रभावित रहते हैं उन जिलों के लिए ये योजना तैयार की गई है।
पहले चरण में इन जनपदों में तैयारी
राहत इमरजेंसी परियोजना निदेशक अदिति उमराव की माने तो बोट्स खरीद की प्रक्रिया को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। इसमें पहले चरण में 6 जिलों बलिया, बलरामपुर, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर और भदोही के लिए बोट्स खरीदी जाएंगी जबकि दूसरे चरण में शेष 16 जिलों के लिए बोट्स खरीदी जाएंगी।
ये भी पढ़े:- AKTU: 21वां दीक्षांत 26 को, तैयारी पूरी, डिग्री में बेटियां पीछे, मेडल में आगे
