मुरादाबाद: चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की निगरानी, लोगों को मिली सहूलियत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पांच जोन में विभाजित थी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिसकर्मी और पीएसी की रही तैनाती, सभा स्थल पर बनाए गए थे चार वीआईपी प्रवेश द्वार, लगे थे मेटल डिटेक्टर

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बिलारी कस्बे में और जनसभा स्थल के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहा। पुलिस की मदद से लोगों को सहूलियत मिली। आसानी से लोग जनसभा स्थल पर पहुंच सके और बिना समस्या के सकुशल लौटे। व्यवस्था बनाने के लिए पूरे क्षेत्र में कुल पांच जोन बनाए गए थे। हेलीपैड (ढकिया नरू) जोन की जिम्मेदारी संभल के एएसपी श्रीशचंद, सीओ तिलहर प्रयांक जैन के पास थी। इसमें पहले सेक्टर में 48 पुलिसकर्मी और एक प्लाटून पीएसी के जवान तैनात थे। 

दूसरे सेक्टर में इंस्पेक्टर समेत कुल 57 जवान तैनात किए गए थे। सेक्टर तीन में प्रतिमा स्थल को शामिल किया गया था। यहां सुरक्षा का जिम्मा एएसपी पीटीसी मेरठ श्रीपाल यादव व सीओ शाहजहांपुर सदर अमित चौरसिया को थी। इनके नेतृत्व में 61 पुलिसकर्मी और डेढ़ सेक्शन पीएसी लगी थी। जोन-दो में मंच को शामिल किया गया था। इस जोन के प्रभारी एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार थे। इनके साथ रामपुर सीओ पुलिस लाइन संगम कुमार लगे थे। इसी तरह जोन-तीन की जिम्मेदारी एएसपी संभल अतुल श्रीवास्तव और अमरोहा के सीओ मुनीश कुमार शर्मा को दी गई थी।

 सेक्टर-सात में जोन प्रभारी अतुल श्रीवास्तव के साथ ही सीओ बहजोई दीपक कुमार तैनात थे। इन्हें सेक्टर-आठ का भी जिम्मा था। इस सेक्टर में सभा स्थल को शामिल किया गया था। जोन-तीन में ही सेक्टर-आठ में सीओ कोतवाली अपेक्षा निबांडिया भी लगी थीं। जोन-चार की जिम्मेदारी एएसपी अमरोहा और कांठ सीओ अंकित तिवारी को थी। सभा स्थल के आउटर कॉर्डन में सीओ ठाकुरद्वारा राजेश कुमार तिवारी व सीओ विलासपुर-रामपुर रवि खोखर भी लगे थे। सभा स्थल पर चार वीआईपी प्रवेश द्वार बनाए गए थे। जोन-पांच में एक से पांच तक भारी वाहनों के लिए सामान्य पार्किंग बनाई गई थी। इस जोन की जिम्मेदारी एएसपी पीटीसी मेरठ श्रीपाल यादव व सीओ पीलीभीत दीपक चतुर्वेदी को दी गई थी। हल्के वाहनों की पार्किंग सेक्टर-13 में थी। इस सेक्टर में सीओ असमोली संतोष कुमार सिंह लगे थे। वीवीआईपी पॉर्किंग-9 थी।

सभा स्थल से जुड़े प्रत्येक मार्ग पर रही सतर्कता
बिलारी में गांधी मूर्ति चौराहा सिरसी रोड और हनुमान मंदिर मोड़ तक कुल 14 पुलिसकर्मी तैनात थे। सिरसी रोड, हनुमान मंदिर से सभा स्थल तक 29 पुलिसकर्मी मौजूद रहे। गांधी मूर्ति चौराहा पर सुरक्षा का जिम्मा थाना बिलारी पुलिस को मिला था। इसी तरह महाराजा प्रताप चौक (शाहबाद चौराहा), सिरसी रोड हनुमान मंदिर के पास जनसभा को जाने वाले तिराहे, रेलवे लाइन के पुल पर सिरसी रोड की ओर पुल की ठोकर तक और अभनपुर से जनसभा की ओर जाने वाले मार्ग एवं तिसावां से जनसभा की ओर एवं गवार खेड़ तिराहा सिरसी मोड़ तक पुलिस तैनात थी। इसी तरह पेट्रोलिंग में भी पुलिस ड्यूटी लगी थी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: 31 तक विलंब शुल्क के साथ आयकर रिटर्न भर सकते हैं करदाता

संबंधित समाचार