JN.1 Covid Variant : कोरोना के नये वेरियंट पर बोले डॉ. सूर्यकांत- तेजी से फैलेगा, बच्चों, बुजुर्गों,गर्भवती महिलाओं के लिए है खतरनाक
लखनऊ, अमृत विचार। कोरोना वायरस के नये वेरिएंट जेएन 0.1 को लेकर लोगों में दिन प्रतिदिन चिंता बढ़ती जा रही है। इस नए वेरिएंट के आने के बाद फिर से एक बार कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। आईए जानते हैं विशेषज्ञ इस नए वेरिएंट को लेकर क्या कहते हैं।
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ सूर्यकांत ने बताया है कि जेएन 0.1 वेरिएंट में संक्रामकता बहुत ज्यादा है। यह बहुत तेजी से फैलेगा, लेकिन यह स्वस्थ व्यक्तियों के जीवन के लिए खतरनाक नहीं होगा। वहीं गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को इस वायरस से सावधान रहने की जरूरत है, उनके लिए यह वायरस समस्या पैदा कर सकता है। यानि खतरनाक साबित हो सकता है। इसके अलावा जो लोग किडनी, लीवर, हार्ट की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। वह भी सतर्क रहे।
डॉ सूर्यकांत बताते हैं कि यह नया वेरिएंट ओमीक्रोन का ही सब वेरिएंट है। ओमीक्रोन वेरिएंट को पहले से हम लोग देख चुके हैं। उसकी संक्रामकता को भी जानते हैं। इसलिए बहुत घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधान रहने की आवश्यकता है। यह वेरिएंट कम खतरनाक होते हुए भी मुश्किलें खड़ी कर सकता है। ऐसे में पांच सावधानियां रखकर इस वायरस से बचा जा सकता है।
यह सावधानियां बरतें
हाथ ना मिलाएं,नमस्ते करें
हाथ धोते रहें, बाहर जाएं तो पेपर सोप हमेशा अपने साथ रखें
जब बाहर से घर वापस लौटे तो 5 मिनट भाप जरूर लें
सबसे खास बात बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं
स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं, नशे से दूर रहें अच्छा खान-पान रखें।
यह भी पढ़ें: समाज का हर व्यक्ति उठाए गरीब मेधावियों की जिम्मेदारी: प्रांत प्रचारक कौशल
