गोंडा: आरोग्य मेले से लौट रहे वार्ड ब्वॉय की सड़क हादसे में मौत, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोंडा। हलधरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक वार्ड ब्वाय की रविवार की देर शाम सडक हादसे में मौत हो गयी। मृतक सीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले से ड्यूटी कर अपने घर वापस लौट रहा था कि मैजापुर मोड़ के समीप एक गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने उसे ठोकर मार दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के बैरिया बिशुनपुर गांव का रहने वाला अशोक कुमार हलधरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वार्ड ब्वाय के पद पर तैनात था। रविवार को स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित आरोग्य मेले में अशोक की ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी पूरी कर वह देर शाम वापस अपने घर लौट रहा थैा। रास्ते में मैजापुर मोड़ के पास एक गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी। ठोकर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। 

स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान अशोक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बालपुर चौकी प्रभारी आलोक कुमार राव ने बताया कि घायल अशोक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हलधरमऊ सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संत प्रताप वर्मा ने बताया कि कोरोना काल में अशोक की कोविड वार्ड में तैनाती हुई थी। हादसे के बाद लोग उन्हें सीधे जिला अस्पताल लेकर चले गए थे। जिससे उन्हें इंजरी के बारे में जानकारी नहीं हुई। वहीं इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है‌।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: रामनगरी पहुंचे कवि कुमार विश्वास, मां सरयू का किया पूजन-अर्चन, कही गौर करने वाली बात

संबंधित समाचार