व्यापारियों ने बजाए पीपे, अब किसान नेता बोले- कुंभकरण की नींद  सो रहा पीलीभीत प्रशासन 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति की ओर से ग्राम पंचायत बरहा के सचिवालय में चल रहा धरना प्रदर्शन छठे दिन सोमवार को भी जारी रहा। इसकी अध्यक्षता मंडलीय सचिव मुरलीधर कश्यप जबकि संचालन जिलाध्यक्ष पातीराम कश्यप ने किया। कार्यकर्ताओं की ओर अर्धनग्न जुलूस निकालने की रणनीति बनाई गई थी लेकिन सुनगढ़ी पुलिस से हुई वार्ता के बाद इसे स्थगित कर दिया गया।

धरने में शामिल होने आए बरेली के पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। मंडलीय सचिव ने कहा कि संगठन की ओर से अर्धनग्न जुलूस निकालने की रणनीति बनाई गई थी। मगर सुनगढ़ी इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला से हुई वार्ता के बाद इसे अभी स्थगित कर दिया गया है।

ये चेतावनी दी गई कि अगर 28 दिसंबर तक अधिकारियों ने उनकी सुनवाई नहीं की तो अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका जाएगा। महिला प्रकोष्ठ बरेली की जिलाध्यक्ष रानी राजपूत ने कहा कि पीलीभीत जिला प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है।

दो दिन के भीतर अगर अधिकारियों ने धरना स्थल पर आकर सुनवाई नहीं की तो मंडल अन्य जिलों से भी कार्यकर्ता बुलाए जाएंगे। सड़क पर उतरकर चक्का जाम किया जाएगा। इस मौके पर अखिलेश कुमार, बाबूराम श्रीवास्तव, दीप कुमार, सरस्वती, लज्जा देवी, पदमा, रुपवती आदि मौजूद रहे।

संगठन की ये हैं प्रमुख मांगे
- अन्नपूर्णा राशन की दुकान का निर्माण कराया जाए।
- आवारा पशुओं को पकड़ कर गोशाला भिजवाया जाए।
- पात्रों के राशन कार्ड बनाए जाएं।
- सचिव कृष्ण मुरारी का स्थानांतरण किया जाए।
- बरखेड़ा मिल द्वारा खरीदे गए गन्ने का भुगतान कराया जाए।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत : अपनी ही सरकार को घेरने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने साझा की अटल बिहारी संग खींची तस्वीर, लिखा- आती है याद

संबंधित समाचार