आगरा में मां-बेटे के साथ पालतू जानवर को भी पीटा, दो पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है मामला? 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

आगरा। आगरा के थाना सदर बाजार क्षेत्र के नगला पदमा में गालियों का विरोध करने पर मां और बेटे के साथ-साथ पालतू बेजुबान जानवर को भी पीटा, इस दौरान मां और बेटे के साथ-साथ बेजुबान के भी चोट आई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। विजय देवी ने बताया उसका लड़का घर के बाहर खड़ा हुआ था तभी दो युवक आए और उस गाली गलौज करने लगे।

गाली देने का विरोध करने पर दोनों युवक घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट करने लगे। जब अपने पुत्र को बचाने के लिए विजय देवी पहुंचीं तो उन्होंने उसके भी साथ मारपीट कर दी, जिस कारण उसके चोटें आईं।  

घर में अनजान व्यक्तियों के आ जाने पर भौंकता रहा बेजुबान 

शराब के नशे में धुत दोनों युवकों ने बेजुबान जानवर को उनके ऊपर भौंकता देखा तो दोनों ने उसे भी मारना पीटना शुरू कर दिया। जंजीर बधी होने के कारण बेजुबान अपने स्थान से दूसरे स्थान पर नहीं जा सका जिस कारण उसके चोटें आ गईं। थाना प्रभारी सदर ने बताया पीड़िता की तहरीर पर लोहरे और बड़े नामक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढे़ं: अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मेरे जैसे कार्यकर्ता रामभक्त के लिए गर्व की बात : केशव प्रसाद मौर्य

संबंधित समाचार