बाराबंकी: सीएम के सलाहकार ने तीरंदाजी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बाराबंकी। तीन दिवसीय राज्य स्तरीय तीरंदाजी 12वीं मिनी सब जूनियर एवं चौथी अंडर 9 चैंपियनशिप का शुभारंभ केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में  मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने किया। यह प्रतियोगिता 27 दिसंबर तक चलेगी।

Untitled-11 copy

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग अलग जनपदों से अंडर-9 और अंडर 14 के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष हरपाल सिंह, संरक्षक कुशाल अग्रवाल और सचिव कपिल वर्मा ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया।

इस प्रतियोगिता में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उपस्थित रहे जिसमें से विशेष योगदान विश्वास विकास शास्त्री का रहा। प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्वयं मैदान में जाकर खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर एवं उनको मंच पर बुलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

मुख्य अतिथि अवनीश अवस्थी ने प्रतियोगिता संपन्न करने के लिए जिला आर्चरी एसोसिएशन को 51 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। यह प्रतियोगिता जिला तीरंदाजी संघ सचिव बलराम कृष्ण यादव की देखरेख में हुई। उद्घाटन समारोह का संचालन संजय कुमार ने संयुक्त रुप से की।

यह भी पढ़ें: साहिबजादों के बलिदान की गाथा हर बच्चे और युवा को सुनाई जानी चाहिए : योगी आदित्यनाथ

संबंधित समाचार