गोंडा: अफसरों का कारनामा - हनुमान मंदिर के सामने बना दिया कूड़ा घर, भड़के ग्रामीण 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

सोनवरसा आश्रम पीठाधीश्वर के नेतृत्व में थाने पहुंचे ग्रामीण

अमृत विचार, धानेपुर, गोंडा। मुजेहना ब्लाक को करमडीह गांव में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों का बड़ा कारनामा सामने आया है‌। उनके इस करतूत से गांव में विवाद खड़ा हो गया है‌। इन अधिकारियों ने बिना सोचे समझे गांव स्थित हनुमान मंदिर के सामने ही कूड़ा घर निर्माण का प्रस्ताव दे दिया और जिम्मेदार अफसरों ने बिना जांच पड़ताल किए इसकी स्वीकृति भी दे दी। आधा भवन निर्माण होने के बाद जब ग्रामीणों को यह जानकारी हुई कि मंदिर के सामने कूड़ा घर बनाया जा रहा है तो मंगलवार को उनका गुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित ग्रामीण सोनवरसा आश्रम पीठाधीश्वर छोटे बाबा के नेतृत्व में धानेपुर थाने पहुंचे और एसओ को मांग पत्र देकर इस निर्माण को तत्काल रोकने की मांग की। 

स्वच्छ भारत‌ मिशन योजना के अंतर्गत मुजेहना ब्लाक के करमडीह गांव में कूड़ा घर का निर्माण कराया जा रहा है‌। पहले तो ग्रामीणों को इस बात की जानकारी ही नहीं हुई कि निर्माणाधीन भवन किस उद्देश्य से बन रहा है‌ लेकिन मंगलवार को जब उन्हे पता चला कि यह कूड़ा घर बन रहा है तो ग्रामीण भड़क उठे। हनुमान मंदिर के बगल कूड़ा घर बनाए जाने की सूचना मिली तो सोनवरसा आश्रम पीठाधीश्वर छोटे बाबा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी अधिकारियों से इस पर सवाल किया लेकिन कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ। इस पर छोटे बाबा के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहले विकास खंड कार्यालय और फिर थाने पहुंचे। ग्रामीणों ने बीडीओ राजेंद्र यादव व एसओ अंकुर वर्मा को मांग पत्र सौंपकर इस कूड़ा घर को मंदिर के सामने से हटाए जाने सी मांग की है‌। 

गोंडा अफसरों का कारनामा - हनुमान मंदिर के सामने बना दिया कूड़ा घर (2)

ग्रामीणों का कहना है जहां यह कूड़ा घर बन रहा है उसके ठीक सामने हनुमान जी का मंदिर बना है‌‌। इस मंदिर पर आए दिन धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। ऐसे में मंदिर को सामने कूड़ा घर बनने से श्रद्धालुओं को परेशानी होगी। ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लाक के अधिकारियों ने जानबूझ कर मंदिर के सामने कूड़ा घर बनाने का प्रस्ताव दिया। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
 
मौके पर मौजूद अधिवक्ता सुरेन्द्र नाथ मिश्रा ने कहा की मन्दिर परिसर में कूड़ा घर बनवाया जाना ग्राम प्रधान, लेखपाल व सचिव द्वारा धार्मिक भावनाओं पर चोट पहुंचाने की कोशिश है‌ इसे किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। कूड़ा घर मन्दिर की आस्था पर गहरी चोट है। इसलिए इसका निर्माण कहीं अलग होना चाहिए। खंड विकास अधिकारी राजेन्द्र यादव ने आश्वासन दिया है की कूड़ा घर अन्यत्र कराये जाने तथा निर्मित किये गए स्वरुप में परिवर्तन करके धार्मिक उपयोग में लिए जाने सम्बन्धी कार्रवाई पर उच्चाधिकारियों परामर्श लिया जाएगा। उन्होंने पूरी तरह आश्वस्त किया है की कूड़ा निस्तारण किसी भी हाल में मन्दिर परिसर में नहीं  होगा। ज्ञापन देने वालों में कमलापति गुप्ता, तिलकधर दूबे, मन्ने भारती, ननकू सोनी, अमित श्रीवास्तव, बबलू भारती सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:-  सुलतानपुर: एसडीएम ने सड़क निर्माण कार्य का दिया आश्वासन, धरने पर बैठे लोगो ने खत्म किया अनशन

संबंधित समाचार