जंक्शन से अयोध्या धाम हुआ रेलवे स्टेशन का नाम, CM योगी ने जताई थी इच्छा   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन से पहले रेलवे विभाग की तरफ से अयोध्या को एक नायाब तोहफा मिला है। रेलवे ने अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया है। इसका नाम अयोध्या धाम करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेलवे अधिकारियों से इच्छा जताई थी। विभाग की तरफ से बुधवार को औपचारिक रूप से पत्र भी जारी कर दिया गया है। 
      
विदित हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया था। इसके बाद मंडल और नगर निगम को भी अयोध्या ही कर दिया था। सांसद लल्लू सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया है।

ये भी पढ़ें -UP Police recruitment : सिपाही भर्ती में मिली छूट से युवाओं में खुशी, जरूर करेंगे आवेदन

संबंधित समाचार