लखीमपुर- खीरी: परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार भाई बहन को ट्रक ने रौदा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

लखीमपुर- खीरी, अमृत विचार। धौरहरा सिसैया मार्ग पर बबुरी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से परीक्षा देने जा रहे भाई बहन को रौद डाला। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के बबुरी मोड़ पर सिसैया तरफ से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार अभयपुर गांव निवासी छात्र पंकज मौर्या( 22) पुत्र धर्मेन्द्र मौर्या और उसकी बहन सुषमा मौर्या (20) को रौद डाला।

पिता धर्मेन्द्र मौर्या के मुताबिक दोनों भाई बहन बीएससी की परीक्षा देने चौधरी बेचे लाल महाविद्यालय रसूलपुर जा रहे थे। सूचना पर पहुंची धौरहरा पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के पीछे घना कोहरा बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर कार्यवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: वृद्ध महिला का शव सीएचसी के गेट पर डालकर भाग गए 108 एंबुलेंस चालक

संबंधित समाचार