लखीमपुर-खीरी: वृद्ध महिला का शव सीएचसी के गेट पर डालकर भाग गए 108 एंबुलेंस चालक

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

DEMO IMAGE

फरधान, अमृत विचार: 108 एंबुलेंस चालक का एक नया कारनामा सामने आया है। एंबुलेंस चालक मंगलवार देर रात को एक अज्ञात 60 वर्षीय महिला का शव सीएचसी फरधान के गेट पर डालकर भाग गए। पूरी घटना मेडिकल स्टोर के कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान गेट के सामने मेडिकल स्टोर के पास बुधवार सुबह 60 वर्षीय एक अज्ञात बुजुर्ग महिला का शव कंबल में लिपटा हुआ मिला। नरदवल पुरवा निवासी प्रमोद श्रीवास्तव ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

काफी देर शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन नहीं हो सकी। वहीं इस घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है एसओ बृजेश कुमार मौर्य ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के सामने एक मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी फुटेज लगा था। जिसमें देखने पर घटना की जानकारी हुई है कि मंगलवार रात करीब 11ः15 बजे 108 एम्बुलेंस लखीमपुर के तरफ से आई और कैमरे को बचाते हुए थोड़ा आगे खड़ी करने के बाद उसमें से दो युवकों ने उतरकर एक वृद्ध महिला का शव मेडिकल स्टोर के पास बने पक्की बेंच के पास में लिटा दिया और एक अस्पताल से मिला सरकारी पुराना कंबल उड़ा दिया।

उसके बाद वह लोग फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शव डालने वाले लोगों की खोजबीन की जा रही है। रात में अधिक कोहरा पड़ रहा था जिसकी वजह से एंबुलेंस का नंबर नहीं दिख रहा है।  जिसकी खोजबीन की जा रही। शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: रोडवेज सेवा के लिए ग्रामीणों को करना होगा और इंतजार, सर्वे रिपोर्ट पर शासन की नहीं लगी मोहर

संबंधित समाचार