अयोध्या : पीएम मोदी के स्वागत में थाईलैंड से मंगाए गए फूल
अयोध्या, अमृत विचार। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रामनगरी त्रेतायुगीन वैभव के अनुरूप सुसज्जित होने लगी है। पीएम के स्वागत के लिए रामनगरी को देश-विदेश के फूलों से सजाया जा रहा है। जगह-जगह तोरणद्वार तैयार किए जा रहे हैं। सजावट के लिए थाईलैंड, कोलकाता, उत्तराखंड, कानपुर, दिल्ली, बेंगलुरु आदि स्थानों से फूल मंगाए गए हैं।
पीएम मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट बाईपास से फोरलेन धर्मपथ, साकेत पेट्रोल पंप हनुमानगढ़ी के रास्ते पर लगभग 24 से अधिक तोरणद्वार बनाए जा रहे हैं। यहां रेलिंग डिवाइडर-मूर्तियों आदि को फूलों से सजाया जा रहा है। इसके लिए अयोध्या व आसपास के जनपदों के अलावा पश्चिम बंगाल, मथुरा व सीतापुर के 700 कारीगर जुटे हैं। साकेत फ्लॉवर डेकोरेशन अयोध्या के प्रबंधक मोहित कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के साथ धर्म पथ और रामपथ मार्ग को सजाया जा रहा है। सजावट के लिए गेंदा, अशोक की पत्ती, आर्केड, इनथेरियम, कोनिया, कार्नेसन, टाटा रोज, स्टार, डेली, जरबेरा के साथ ही विक्टोरिया, सन ऑफ इंडिया, पैराग्रास, मनोकोमली, चाइना पत्ती, घोड़ापाम, एरिका पान के साथ गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा, कनेर, डहलिया के फूलों का उपयोग किया जा रहा है। बताया कि इन सभी फूलों को रामकथा पार्क में इकट्ठा करने के बाद उन्हें अलग-अलग स्थानों पर भेजा जा रहा है।
कई योजनाओं की मिलेगी सौगात
30 दिसंबर को प्रस्तावित अयोध्या दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बड़ी योजनाओं की सौगात देंगे। 30 दिसंबर को श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसके अलावा अयोध्या जंक्शन से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।
ये भी पढ़ें -प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला खाएंगे वाराणसी का गुलकंद पान
