Fatehpur: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे आरक्षण केंद्र को जल्द किया जाएगा शिफ्ट, स्टाफ कॉम्पलेक्स व पे एंड यूज शौंचालय बनाने पर भी चर्चा तेज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे आरक्षण केंद्र को जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा।

फतेहपुर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया को डेवलप करने की योजना के तहत रेलवे आरक्षण केंद्र को जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए दो स्थान चिह्नित किए गए हैं। इसके अलावा स्टाफ कॉम्पलेक्स व पे एंड यूज शौंचालय बनाने पर भी चर्चा चल रही है।

फतेहपुर, अमृत विचार। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया को डेवलप किए जाने के चलते अफसर लगातार मंथन कर रहे है। जिसके क्रम में रेलवे आरक्षण केंद्र को भी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किए जाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है। अफसरों ने आरक्षण केंद्र के लिए दो स्थान चिह्नित किए है जिनमें से एक में आरक्षण केंद्र को शिफ्ट किया जाएगा।

हालांकि अभी इस पर मंथन किया जा रहा है जल्द ही इसका कार्य शुरू कराए जाने की योजना बनाई जा रही है।इन स्थानों पर पीआरएस हो सकता है। शिफ्ट बताते हैं कि रेलवे आरक्षण को शिफ्ट किए जाने के लिए रेलवे के इलेक्ट्रिक कार्यालय के बाहर खाली पड़े स्थान या फिर आरपीएफ थाने के पास खाली पड़े स्थान पर पीआरएस काउंटर शिफ्ट किए जाने पर अफसरों का मंथन चल रहा है।

इनमें से एक स्थान पर पीआरएस काउंटर को शिफ्ट किया जा सकता है। इसका निर्माण कराए जाने के लिए पूर्व में नापजोख भी कराई जा चुकी है। हालांकि स्थान पर पेंच होने के चलते दूसरे स्थान को भी परखा गया था।

स्टाफ कॉम्पलेक्स की भी तैयारी

आरक्षण केंद्र को शिफ्ट किए जाने के साथ ही रेलवे के विभिन्न विभागों के अफसरों व कर्मचारियों के बैठने के लिए स्टाफ कॉम्प्लेक्स बनवाए जाने पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है। जिससे स्टाफ के लोगो को यहां वहां न भटकना पड़े। इसके साथ ही अफसरों द्वारा पे एंड यूज शौंचालय का निर्माण कराए जाने के साथ स्टेशन के बाहर पार्किंग की व्यवस्था किए जाने पर भी मंथन किया जा रहा है ताकि आवागमन सुचारू किया जा सके।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन सहित सर्कुलेटिंग एरिए का कायाकल्प कराया जाना है जिसके क्रम में आरक्षण केंद्र को भी शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए निरीक्षण कर दो स्थान देखे गए थे जिनमें से एक को चिंहित कर काम शुरू कराया जाएगा। -महेंद्र गुप्ता, प्रभारी सीएमआई

यह भी पढ़ें- Fatehpur News: शादी.. शादी के 13 दिन बाद शुरू मुकदमेबाजी, जेवर लेकर दुल्हन हुई फरार, जानें क्या है पूरा मामला….

संबंधित समाचार